लखनऊ में भाजपा यूवा मोर्चा का पोस्टर वार:अखिलेश यादव की फ़ोटो लगाकर लिखा गया- ‘आतंकी पीड़ित हिंदू शुभम से भावनाएं क्यों खत्म हो गईं?’

लखनऊ में एक बार फिर सियासी पोस्टर वार ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को भाजपा कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पोस्टर लगाया गया, जिसमें उन पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया गया है। यह पोस्टर भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने लगवाया है। आगे पढ़िए पोस्टर में क्या लिखा है… पोस्टर में लिखा गया- शर्म करो अखिलेश यादव जी। खूंखार अपराधी मुख्तार अंसारी की मौत पर संवेदनाएं, लेकिन आतंकी हमले में मारे गए हिन्दू युवक शुभम द्विवेदी के घर जाने में खत्म हो गईं भावनाएं? पोस्टर में यह भी सवाल उठाया गया है- फर्क है साफ शायद! आतंकियों से रिश्ता है खास। हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों? पूछता है हिंदू समाज। सपा ने कोई बयान नहीं दिया पोस्टर लगने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने इसे जनता की आवाज बताया है, वहीं सपा की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ……………… यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर:लिखा- यूपी सरकार भक्षक, अखिलेश रक्षक; 24 मार्च को अंबेडकर नगर में चला था बुलडोजर समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने मंगलवार को यूपी सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाया गया। इसमें भाजपा सरकार की तुलना भक्षक और अखिलेश की तुलना रक्षक से की गई है।पोस्टर अमेठी के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया है। इसमें सरकार के बुलडोजर नीति का भी विरोध किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर