यूपी की बड़ी खबरें:प्रदेश की 4 हस्तियों को पद्मश्री, राष्ट्रपति ने पंडित गणेश्वर शास्त्री को सम्मानित किया, राम मंदिर का शुभ मुहूर्त निकाला था

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सोमवार को 2025 के लिए पद्म अवॉर्ड्स दिए। साल की पहली पद्म सेरेमनी में 71 हस्तियों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया गया। जबकि बाकी हस्तियों को जल्द ही एक अलग समारोह में सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को हुई सेरेमनी में 4 पद्म विभूषण, 10 पद्म भूषण और 57 पद्म श्री पुरस्कार दिए गए। अयोध्या में राममंदिर के शिलान्यास, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा और श्री काशी विश्वनाथ धाम का मुहूर्त निकालने वाले विद्वान पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को पद्मश्री दिया गया। शिक्षक डॉक्टर श्याम बिहारी अग्रवाल, लेखक हृ़दय नारायण दीक्षित और प्रख्यात पैरा एथलेटिक्स कोच डॉक्टर सत्यपाल सिंह को भी पद्मश्री दिया गया। सीएम योगी ने सभी को बधाई दी है। पढ़ें पूरी खबर… अन्य बड़ी खबरें सरकार ने 6 सीनियर IAS अफसरों के ट्रांसफर किए, संयुक्ता समद्दार को वक्फ विभाग का प्रमुख सचिव बनाया योगी सरकार ने सोमवार की शाम 6 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। राजनीतिक पेंशन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दार को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। IAS समद्दार 1999 बैच की अधिकारी हैं। आबकारी विभाग के विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरि को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को आबकारी विभाग भेजा गया है। समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव रजनीश चंद्र को ग्राम्य विकास विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया। ग्राम्य विकास विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र सिंह को समाज कल्याण विभाग भेज दिया गया है। वेटिंग चल रहीं पूजा यादव को यूपी भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का सचिव बनाया गया है। देखें लिस्ट… भतीजे आकाश की वापसी पर मायावती बोलीं- ‘आया राम, गया राम’ नहीं, अनुशासन की भावना से लिया फैसला बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि पार्टी में किसी का भी आना-जाना निजी मामला नहीं है। यह पूरी तरह पार्टी और मूवमेंट के हित पर आधारित है। मायावती ने साफ किया कि कार्यकर्ताओं का जुड़ना या अलग होना पार्टी के अनुशासन और मूल भावना के अनुरूप तय किया जाता है। हाल ही में भतीजे आकाश की पार्टी में वापसी को लेकर कांग्रेस-भाजपा समेत दूसरे दल बसपा पर हमला बोल रहे थे। मायावती का यह बयान इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर झांसी में किसान ने किया सुसाइड, 5 लाख का कर्ज होने से परेशान था झांसी में कर्ज से परेशान किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। उस पर करीब 5 लाख रुपए का कर्ज था। वह रविवार को घर से गुस्सा होकर निकला था। उसके बाद ट्रेन से कट गया। 16 घंटे बाद आज सुबह उसकी लाश रेलवे पटरी पर 5 टुकड़ों में मिली। बॉडी से सिर गायब था। एक हाथ भी कट गया था। दोनों पैर भी अलग हो गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना पूंछ थाना क्षेत्र के मड़ोरा गांव की है। यहां पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद पुलिस जनता से तुम और तू की जगह आप बोलेगी: CP जे. रविंदर गोड का आदेश गाजियाबाद में पुलिस जनता को तुम और तू की जगह आप बोलेगी। महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को विशेष सम्मान दिया जाएगा। अभद्रता की शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी। ये आदेश पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड ने आज जारी किया है। दरअसल पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के निर्देश पर शिष्टाचार संवाद नीति बनाकर लागू कर दी गई है। जिसके तहत अब हर पुलिसकर्मी जनता से सम्मान से पेश आएगा। अब थाने में घुसते ही आपको क्या बात है श्रीमान जी जैसे संबोधन सुनने को मिलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर संभल में मंदिर बनाम मस्जिद मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को, कोर्ट ने बढ़ाई तारीख संभल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने वाले मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट ने अगली सुनवाई 3 जुलाई को तय की है। यह याचिका आठ लोगों ने 19 नवंबर को दाखिल की थी। इस मामले में पहले भी कई सुनवाई हो चुकी हैं। कोर्ट में 19 नवंबर, 29 नवंबर, 8 जनवरी और 5 मार्च को सुनवाई हुई थी। वादी पक्ष के अधिवक्ता श्रीगोपाल शर्मा ने बताया कि जामा मस्जिद पक्ष को अपना लिखित स्टेटमेंट दाखिल करना था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में BJP पार्षद की चाची से चेन स्नैचिंग; घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम वाराणसी में भाजपा पार्षद की चाची से बाइक सवारों बदमाशों ने चेन छीन ली। वहीं विरोध में बदमाशों ने महिला को धकेल दिया। इसके बाद वह सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। वारदात की सूचना पर पीड़ित के परिजन और भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। पीड़ित ब्रजबाला चितईपुर थाना क्षेत्र के महामनापुरी कालोनी (नासिरपुर) की रहने वाली और करौंदी के सभासद श्यामभूषण शर्मा की चाची हैं। यह घटना उनके घर के बाहर हुई। महिला के पति ब्रज भूषण शर्मा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा- चितईपुर थाने में महिला थाना प्रभारी जल्दी फोन नही उठातीं। पुलिसकर्मियों की कार्यशैली ठीक नही है। छीनी गई चेन की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई गई है। पढ़िए पूरी खबर हापुड़ के थाने में बुलाकर हिस्ट्रीशीटर को दिलाई शपथ; बोले- अपराध न करेंगे, न करने देंगे हापुड़ के थाना बाबूगढ़ में सोमवार को 20 हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर अपराध न करने की शपथ दिलाई गई। घेरा बनाकर थाने के कैंपस में खड़े हिस्ट्रीशीटरों ने शपथ लेते हुए कहा- आज हम शपथ लेते हैं कि हम कोई अपराध नहीं करेंगे। न ही अपराध करने में किसी का सहयोग करेंगे। जो भी अपराध करेगा, उसकी सूचना थाने में देंगे। इमानदारी से मेहनत करके अपना जीवन यापन करेंगे। DSP हापुड़ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि जो लंबे समय से अपराध में संलिप्त नहीं रहे हैं, पुलिस ऐसे हिस्ट्रीशीटरों का इस्तेमाल अपराध की सूचना हासिल करने के लिए कर रही है। मतलब, ऐसे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने अपना मुखबिर बना लिया है। इससे पुलिस अपराध प्रबंधन पर और अच्छे से काम कर सकेगी। प्रयागराज का BSF जवान गुलाम मोहम्मद शहीद, पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर ड्यूटी के समय तबीयत बिगड़ी थी प्रयागराज के BSF जवान गुलाम मोहम्मद (45) शहीद हो गए। पिता मुख्तार अहमद ने बताया- पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर ड्यूटी के समय बेटे की तबीयत बिगड़ी थोड़ी देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। हंडिया के बरौत कस्बे में उनके घर पर लोगों की भीड़ लगी है। सोमवार सुबह जवान के निधन की सूचना BSF की ओर से परिवार को दी गई। सूचना मिलते ही गांव में शोक छा गया। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर… लखीमपुर में अवैध मस्जिद पर बुलडोजर चला, भारत- नेपाल बार्डर पर सरकारी जमीन पर बन रहा था लखीमपुर खीरी में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया। एडीएम संजय सिंह के नेतृत्व में रविवार देर शाम यह अभियान चलाया गया। पलिया एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि यह निर्माण गवर्नमेंट ग्राउंड एक्ट की जमीन पर किया जा रहा था। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने यह भी बताया कि 2023 में भी इसी स्थान पर मस्जिद बनाने का प्रयास किया गया था। तब भी प्रशासन ने निर्माण रोक दिया था। पढ़िए पूरी खबर अयोध्या में लव जिहाद, सनी नाम बताकर खुर्शीद ने हिंदू लड़की से शादी की अयोध्या में लव जिहाद का मामला सामने आया है। सनी नाम बताकर खुद को हिंदू कहने वाले खुर्शीद आलम ने हिंदू युवती से शादी कर ली। पीड़ित लड़की का कहना है कि 2020 में मुस्लिम युवक ने हिंदू क्षत्रिय बनकर शादी की। चार साल बाद पता चला कि वह मुस्लिम है। पड़ोसी मुस्लिम परिवार ने हिंदू बताकर शहर के बड़ी देवकाली में यह शादी करा दी थी। पीड़ित लड़की ने बताया- पड़ोसी शफीक और उसकी पत्नी सिमरन ने झूठे षड्यंत्र में फंसाकर शादी करा दी। अब दो बच्चे हो जाने के बाद राज खुला तो फिर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा है। हिंदू त्योहार मनाने और गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। कैंट थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया- रविवार रात खुर्शीद आलम और 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। खुर्शीद आलम को पकड़ लिया है। पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… खुर्जा स्टेशन पर मालगाड़ी हुई डिरेल, 2 डिब्बे पटरी से उतरे; नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर हादसा बुलंदशहर के खुर्जा स्टेशन पर रविवार देर रात 12:45 बजे मालगाड़ी पटरी से उतर गई। ये हादसा नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर हुआ है। यहां मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतर गए। मालगाड़ी टूंडला से दिल्ली की तरफ जा रही थी। घटना की जानकारी होने पर जीआरपी और आरपीएफ के साथ रेलवे के अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही इंजीनियर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे रहे। सीनियर डीटीई अलीगढ़, अनिल कुमार ने बताया- यह मालगाड़ी पिछले दो दिनों से टुंडला स्टेशन पर खड़ी थी। कल इसे रवाना किया गया था और रात में यह खुर्जा पहुंची। डिरेलमेंट का कारण जानने के लिए सीनियर अधिकारियों का एक ग्रुप जांच कर रहा है। प्रारंभिक तौर पर तकनीकी खामी या ट्रैक डैमेज की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर अयोध्या में ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़; STF ने सिंथेटिक ड्रग्स बनाने का सामान पकड़ा, 2 अरेस्ट यूपी एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अन्तरराज्यीय स्तर पर सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने 812 ग्राम नशीला पदार्थ मेफेड्रान (MD) सहित भारी मात्रा में केमिकल्स और ड्रग्स बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद कयूम पुत्र मोहम्मद यूनुस है, जो अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र का निवासी है। दूसरा अभियुक्त बिपिन बाबूलाल पटेल, गुजरात के मैसाना जिले का मूल निवासी है, जो वर्तमान में अहमदाबाद में रह रहा था। पढ़िए पूरी खबर रुचि वीरा की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई; मुरादाबाद सांसद ने आपराधिक कार्रवाई रद्द करने के लिए दाखिल की है याचिका मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा के मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सांसद रुचि वीरा ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आचार सहिंता उल्लंघन में चल रही पूरी आपराधिक कार्रवाई रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच इस याचिका पर सुनवाई कर रही है। मुरादाबाद के थाना नागफनी थाने में रुचि वीरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। यह मामला 8 अप्रैल 2024 को दर्ज किया गया था। रुचि वीरा लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी से गठबंधन प्रत्याशी थीं। रुचि वीरा के अलावा कांग्रेस नेता असद मौलाई, खुर्शीद अनवर, नदीम और नईम के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई थी। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी के लुटेरे दरोगा सूर्यप्रकाश को गैंगस्टर केस में जमानत; नकली क्राइम ब्रांच बनाकर लूटे थे 42.50 लाख वाराणसी में वर्दी की आड़ में लुटेरों का गैंग चलाने वाले दरोगा सूर्य प्रकाश पांडे को पुलिस की लचर पैरवी से फिर जमानत मिल गई। गैंगस्टर केस में जेल गए दरोगा ने रिहाई के बाद पुलिस लाइन में आमद भी करा ली। वह प्रतिदिन गणना में शामिल हो रहा है और बहाली के लिए प्रयासरत है। व्यापारी के साथ लूटकांड में आरोपी दरोगा के खिलाफ निलंबन, बर्खास्तगी समेत कठोर कार्रवाई का अधिकारियों का दावा भी हवा हवाई हो गया। 42.50 लाख की लूट साबित होने के बाद जांच करने वालों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। पढ़िए पूरी खबर