वाराणसी में एक नाबालिग का नाम और धर्म पूछकर मारपीट की गई। वह रात में गंगा घाट पर घूमने गया था। यहां पर उसका एक लड़की से हाथ टच हो गया। इसी बीच 8-10 लोग आए। शक होने पर धर्म पूछा, मुस्लिम कहते ही रॉड से पीटने लगे। घाट से खींचकर गंगा सेवा निधि के कमरे में ले गए। 2 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा। रात में ही घाट के पास फेंककर फरार हो गए। होश आया तो किसी तरह घर पहुंचा। मामला दशाश्वमेध घाट क्षेत्र का है। परिजन घायल नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मंगलवार दोपहर को वाराणसी पुलिस ने इस मामले की जांच ATS को शिफ्ट कर दी। ATS की एक टीम ने गंगा घाट पहुंचकर कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। फिलहाल इस मामले में 3 लड़कों के नाम सामने आए हैं, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने काम में लापरवाही बरतने पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया है। पहले 2 तस्वीरें देखिए गंगाघाट में घूमने गया था
शहर के चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव निवासी नाबालिग सोमवार शाम गंगाघाट की ओर घूमने गया था। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद सीढ़ियों पर बैठ गया। तभी अचानक 8-10 युवक आए। पूछा-तुम घाट पर क्यों आए हो? जवाब नहीं मिला तो पीटना शुरू कर दिया। लात-घूसे बरसाए। फिर उसे खींचकर सीढ़ियों के ऊपर ले गए। आरोपियों के हाथों में रॉड, लाठी और डंडे थे। सभी ने उसे गंगा सेवा निधि आरती के कार्यालय में बंद करके जमकर पीटा। सीढ़ियों पर फेंककर भागे
पिटाई के बाद नाबालिग बार-बार बेहोश हो जा रहा था। मारने पीटने के बाद उसे बाहर सीढ़ियों पर फेंक दिया। कुछ देर बाद होश आने के बाद किसी तरह अपने घर पहुंचा। परिजनों को घटना के बारे में बताया। शरीर पर लाठी और रॉड से पिटाई के निशान थे। इसके बाद परिजन उसे थाने और फिर अस्पताल ले गए। यहां पुलिस को तहरीर दी। DCP काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि शिवम गुप्ता, सुशांत मिश्रा, हनुमान यादव के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। मामले में जांच की जा रही है। पिता बोले- हमारे बच्चे को क्यों मारा, जब उसने माफी मांग ली थी
कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय में नाबालिग के पिता ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा बचपन से नाना के घर रहता था। उनकी दुकान पर काम करता था। लेकिन, कुछ दिनों से दालमंडी में सूट की दुकान पर काम कर रहा था। सोमवार को माल लेकर घाट पर गया था। वहां माल देकर टहलने लगा। इस दौरान किसी से हाथ टच हो गया, जिसके बाद उसे इतना मारा गया। जब उसने माफी मांग ली थी, तो उसे क्यों मारा? हम ट्राली चलाते हैं। माल लेकर गए हुए थे। मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि बेटे को पीटा गया है। हम अपनी ससुराल पहुंचे, तो बेटा गली में गिरा पड़ा था। फिर उसे अस्पताल लाया गया। हमारी अधिकारियों से बस यही मांग है कि हमें इंसाफ दिलाएं। उन्होंने क्यों मेरे बच्चे से मारपीट की। मां ने कहा- मेरे बेटे के साथ बहुत गलत किया। उसकी पिटाई कर दी, अब हमें पता चल रहा है कि उसके खिलाफ ही कुछ आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस को ठीक से पूरे मामले की जांच करनी चाहिए। ———————– ये खबर भी पढ़ें :- FCI अफसर, पत्नी का कातिल CCTV में दिखा, प्रयागराज में लंगड़ाते हुए घर में घुसा प्रयागराज में रिटायर्ड अफसर अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना की हत्या कर दी गई। उनके शरीर पर 12 से ज्यादा घाव मिले हैं। दोनों ने आखिरी सांस तक कातिल का सामना किया। पुलिस को घर के सामने लगे CCTV में एक युवक झोला लेकर घर के अंदर जाते दिखा है। 2.30 घंटे बाद युवक घर से बाहर निकला। फोरेंसिक टीम को उसके अलावा किसी और की मौजूदगी के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने मिलते–जुलते हुलिया के 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी खबर
शहर के चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव निवासी नाबालिग सोमवार शाम गंगाघाट की ओर घूमने गया था। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के बाद सीढ़ियों पर बैठ गया। तभी अचानक 8-10 युवक आए। पूछा-तुम घाट पर क्यों आए हो? जवाब नहीं मिला तो पीटना शुरू कर दिया। लात-घूसे बरसाए। फिर उसे खींचकर सीढ़ियों के ऊपर ले गए। आरोपियों के हाथों में रॉड, लाठी और डंडे थे। सभी ने उसे गंगा सेवा निधि आरती के कार्यालय में बंद करके जमकर पीटा। सीढ़ियों पर फेंककर भागे
पिटाई के बाद नाबालिग बार-बार बेहोश हो जा रहा था। मारने पीटने के बाद उसे बाहर सीढ़ियों पर फेंक दिया। कुछ देर बाद होश आने के बाद किसी तरह अपने घर पहुंचा। परिजनों को घटना के बारे में बताया। शरीर पर लाठी और रॉड से पिटाई के निशान थे। इसके बाद परिजन उसे थाने और फिर अस्पताल ले गए। यहां पुलिस को तहरीर दी। DCP काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि शिवम गुप्ता, सुशांत मिश्रा, हनुमान यादव के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। मामले में जांच की जा रही है। पिता बोले- हमारे बच्चे को क्यों मारा, जब उसने माफी मांग ली थी
कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय में नाबालिग के पिता ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा बचपन से नाना के घर रहता था। उनकी दुकान पर काम करता था। लेकिन, कुछ दिनों से दालमंडी में सूट की दुकान पर काम कर रहा था। सोमवार को माल लेकर घाट पर गया था। वहां माल देकर टहलने लगा। इस दौरान किसी से हाथ टच हो गया, जिसके बाद उसे इतना मारा गया। जब उसने माफी मांग ली थी, तो उसे क्यों मारा? हम ट्राली चलाते हैं। माल लेकर गए हुए थे। मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि बेटे को पीटा गया है। हम अपनी ससुराल पहुंचे, तो बेटा गली में गिरा पड़ा था। फिर उसे अस्पताल लाया गया। हमारी अधिकारियों से बस यही मांग है कि हमें इंसाफ दिलाएं। उन्होंने क्यों मेरे बच्चे से मारपीट की। मां ने कहा- मेरे बेटे के साथ बहुत गलत किया। उसकी पिटाई कर दी, अब हमें पता चल रहा है कि उसके खिलाफ ही कुछ आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस को ठीक से पूरे मामले की जांच करनी चाहिए। ———————– ये खबर भी पढ़ें :- FCI अफसर, पत्नी का कातिल CCTV में दिखा, प्रयागराज में लंगड़ाते हुए घर में घुसा प्रयागराज में रिटायर्ड अफसर अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना की हत्या कर दी गई। उनके शरीर पर 12 से ज्यादा घाव मिले हैं। दोनों ने आखिरी सांस तक कातिल का सामना किया। पुलिस को घर के सामने लगे CCTV में एक युवक झोला लेकर घर के अंदर जाते दिखा है। 2.30 घंटे बाद युवक घर से बाहर निकला। फोरेंसिक टीम को उसके अलावा किसी और की मौजूदगी के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने मिलते–जुलते हुलिया के 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पढ़ें पूरी खबर