आजमगढ़ में एनकाउंटर की धमकी देकर डेयरी मालिक से डेढ़ लाख रुपए वसूल लिए। बिना नंबर की टाटा सूमो से 6 लोग आए। खुद को पुलिसवाला बताया। नकली माल बनाने की धमकी देकर डेयरी मालिक से कहा- 2 लाख दो नहीं तो तुम्हारा एनकाउंटर कर देंगे। मालिक ने मना किया तो उसे गाड़ी में बैठाया। फिर काउंटर और जेब से करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। जाने से पहले धमकी दी कि अगर ये बात किसी को बताई तो जान से मार देंगे। मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सेहदा के पास श्वेत सागर डेयरी का है। घटना 4 फरवरी की है, वीडियो आज सामने आया है। अब विस्तार से जानिए पूरा मामला… महाराजगंज थाना क्षेत्र में सेहदा के पास सोनू यादव की श्वेत सागर नाम से डेयरी है। यहां पनीर और खोवा बनाया जाता है। सोनू ने बताया- 4 फरवरी को दोपहर 1:21 पर बिना नंबर की टाटा सुमो से 6 लोग आए। अपने आप को पुलिस वाले बताने लगे। उस समय मैं डेयरी पर नहीं था। उन्होंने प्लांट के कर्मचारियों से डेयरी सील करके सबको जेल भेजने की धमकी दी। कर्मचारियों से कहा- तुम अपनी डेरी के पूरे कागज दिखाओ, सुना है यहां पर नकली माल बनता है। इस पर कर्मियों ने फोन करके मुझे बुलाया। मैं करीब 30 मिनट बाद वहां पहुंचा। मेरे आते ही उन लोगों ने मुझे घेर लिया। मुझसे डेयरी को लेकर पूछताछ करने लगे। सर्टिफिकेट दिखाने की मांग की। इसके बाद मैंने फूड का सर्टिफिकेट और जीएसटी नंबर दिखाया। आरोपी बोले-बहुत बेच रहे हो खोवा-पनीर
आरोपियों ने फैक्ट्री मालिक सोनू यादव को धमकी देते हुए कहा- तुम बहुत ज्यादा मिल्क प्रोडक्ट बेच रहे हो। 2 लाख दे दो, मामला यहीं दफा-दफा कर देंगे, नहीं तो तुम्हारा एनकाउंटर करेंगे। जेल भी भेजेंगे। इसके बाद सोनू यादव बोले- मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, हम लोगों की इतनी कमाई नहीं होती है। इतना सुनते ही उन लोगों ने सोनू यादव को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। कहा- काउंटर में जितना रखा है दे दो। जेब में रखा कैश भी निकाल लिया। उन्होंने काउंटर और जेब से कुल डेढ़ लाख रुपए निकाले। दैनिक भास्कर से बातचीत में पीड़ित सोनू यादव ने कहा- मैंने कमिश्नर विवेक से 6 फरवरी को शिकायत की। इसके बाद कमिश्नर ने मुझे DIG के पास भेज दिया। DIG ने SP सिटी से बात की। 9 फरवरी को पुलिस जांच करने आई थी। हमारी मांग है कि जो भी पैसे हमसे लिए गए हैं, उसे पुलिस वापस दिलाए। जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनपर कार्रवाई की जाए।
आरोपियों ने फैक्ट्री मालिक सोनू यादव को धमकी देते हुए कहा- तुम बहुत ज्यादा मिल्क प्रोडक्ट बेच रहे हो। 2 लाख दे दो, मामला यहीं दफा-दफा कर देंगे, नहीं तो तुम्हारा एनकाउंटर करेंगे। जेल भी भेजेंगे। इसके बाद सोनू यादव बोले- मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, हम लोगों की इतनी कमाई नहीं होती है। इतना सुनते ही उन लोगों ने सोनू यादव को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। कहा- काउंटर में जितना रखा है दे दो। जेब में रखा कैश भी निकाल लिया। उन्होंने काउंटर और जेब से कुल डेढ़ लाख रुपए निकाले। दैनिक भास्कर से बातचीत में पीड़ित सोनू यादव ने कहा- मैंने कमिश्नर विवेक से 6 फरवरी को शिकायत की। इसके बाद कमिश्नर ने मुझे DIG के पास भेज दिया। DIG ने SP सिटी से बात की। 9 फरवरी को पुलिस जांच करने आई थी। हमारी मांग है कि जो भी पैसे हमसे लिए गए हैं, उसे पुलिस वापस दिलाए। जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनपर कार्रवाई की जाए।