बलरामपुर अस्पताल में बाहरी युवक लगा रहा वैक्सीन:OPD के मरीज को लगाया इंजेक्शन, अस्पताल प्रशासन ने कहा- वह तीमारदार था

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल की एंटी रेबीज यूनिट में बाहरी युवक द्वारा मरीजों को वैक्सीन लगाने के गंभीर आरोप लगे हैं। शुक्रवार को इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। बलरामपुर अस्पताल की ARV यूनिट में रोजाना 200 से अधिक लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले डॉक्टर कुत्ते या अन्य जानवर द्वारा काटने के मरीज के घाव का परीक्षण करते हैं। उसके बाद एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने की सलाह देते हैं। इसके बाद ही मरीज को वैक्सीन लगाई जाती है। शुक्रवार को वायरल हुआ वीडियो शुक्रवार को एक बाहरी युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसमें युवक एक मरीज को वैक्सीन लगाते हुए दिखा। पूछताछ में युवक ने मरीज का तीमारदार बताया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बाहरी व्यक्ति द्वारा वैक्सीन लगाने से इनकार किया है। उनका दावा है कि युवक मरीज का तीमारदार था। ——————— ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ की चटोरी गली स्विट्जरलैंड की वैली की तरह बनेगी, 26 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा तापमान लखनऊ के गोमती नगर की चटोरी गली नॉर्मल नहीं रहेगी। इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) स्विट्जरलैंड की घाटियों की तरह विकसित करेगा। खास बात यह है कि लोग भीषण गर्मी के बावजूद यहां एयर मिस्ट तकनीक से बनाए गए 26 डिग्री तापमान में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। शहरवासियों और लखनऊ घूमने के शौकीनों के लिए चटोरी गली पसंदीदा जगहों में से एक होगी। पूरी खबर पढ़ें…