शुभम की अस्थियां हाथ में लेकर फफक पड़ी पत्नी:अस्थि कलश लेकर कानपुर से प्रयागराज पहुंचे, थोड़ी देर में गंगा में विसर्जित करेंगे

पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की अस्थियां संगम में विसर्जित की जाएंगी।पत्नी ऐशन्या और घरवाले कानपुर से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं। ऐशन्या अस्थि कलश हाथ में लेकर बैठी हैं। 5-6 जगहों पर शुभम को श्रद्धांजलि दी जाएगी। चचेरे भाई सौरभ शुभम की अस्थियां गंगा में विसर्जित करेंगे। शनिवार सुबह परिवार के लोगों ने शुभम के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जैसे ही शुभम के चचेरे भाई ने अस्थि कलश उठाया, पत्नी ऐशन्या चीख पड़ीं। उन्होंने दौड़कर अस्थि कलश पकड़ लिया। यह देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। 3 तस्वीरें देखिए… 22 अप्रैल को पत्नी के सामने आतंकियों ने शुभम को मारी थी गोली शुभम द्विवेदी (31) की पहलगाम हमले में मौत हो गई थी। उनकी दो महीने पहले ऐशन्या से शादी हुई थी। 17 अप्रैल को ऐशन्या और परिवार के 11 सदस्यों के साथ शुभम कश्मीर घूमने गए थे। उन्हें 23 अप्रैल को घर लौटना था, मगर 22 अप्रैल को दोपहर 2.45 बजे पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने हमला कर दिया। शुभम को ऐशन्या के सामने ही गोली मार दी गई थी। शुभम की कलश यात्रा से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…