लखनऊ में रविवार को NEET-UG परीक्षा का आयोजन हो रहा। इसमें 35 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। दोपहर दो बजे से परीक्षा शुरू होगी। तीन घंटे पहले से इंट्री दी जा रही है। शहर के अलीगंज सहित 73 परीक्षा केंद्रों पर तीन फेज में स्टूडेंट्स की चेकिंग की जा रही है। इस बार NEET परीक्षा को लेकर बेहद सतर्कता बरती गई है। परीक्षा केन्द्र के मेन गेट पर चेकिंग के बाद, बायोमेट्रिक हाजिरी और उसके बाद परीक्षा कक्ष से पहले चेक किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस और सुरक्षा बल की पर्याप्त तैनाती रखी गई है। परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। लाइव अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…