इटावा भरथना कस्बे की एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अपहरण और उसके साथ लगातार छह दिनों तक दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक छात्रा 26 अप्रैल की शाम अपने घर से साइकिल पर सब्जी लेने निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने भरथना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के परिजनों के अनुसार, कार सवार विष्णु नामक युवक ने लड़की का अपहरण कर उसे नशीला पेय पिलाया और फर्जी पहचान पत्र का उपयोग कर एक ओयो होटल में कमरा बुक किया। वहीं आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पढ़ें पूरी खबर… अन्य बड़ी खबरें ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से दूल्हे की कार पलटी:दूल्हा समेत 6 लोग घायल; दो की हालत गंभीर कुशीनगर में सोमवार की शाम बोधी छापर गांव से एक बारात डोमन छपरा के लिए रवाना हुई थी। यह बारात बोधि छापर निवासी सचिन कुमार यादव की थी। जो कार में सवार होकर शादी में जा रहे थे। रास्ते में बालू लदे एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्राली ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार खेत में पलट गयी। उसमें बैठे दूल्हे समेत सभी छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं प्राथमिक इलाज के बाद दूल्हा दूसरी कार से शादी के लिए रवाना हो गया। घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर… बिजनौर में ट्रक से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, 4 साल की बच्ची समेत 3 की मौत, 12 घायल, भात समारोह में जा रहे थे बिजनौर में नूरपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद रोड पर देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। 4 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना नूरपुर के पास गांव कुमुखिया के निकट हुई। रतनगढ़ थाना शिवाला कला निवासी नरेश कुमार के भांजे के यहां दिलायत नगर थाना कांठ, मुरादाबाद में भात समारोह में जाने के लिए 25-30 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार थे। टक्कर में 4 वर्षीय अनन्या और 21 वर्षीय डोली की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर… उन्नाव में प्रभारी मंत्री की कार के आगे लेटा बुजुर्ग: जमीन पर अवैध कब्जे में कार्रवाई की गुहार, अधिकारियों ने दिया आश्वासन विकास भवन उन्नाव के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग ने प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की गाड़ी के आगे लेटकर विरोध दर्ज कराया। बुजुर्ग ने रोते हुए कहा, “मेरी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा हो गया है, अब या तो इंसाफ मिले या मेरी लाश उठे।” बुजुर्ग की पहचान हरदोई निवासी मनोहर लाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन बांगरमऊ तहसील के बल्लापुर गांव में स्थित है, जिस पर कुछ भूमाफिया कब्जा कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर… IAS अनिल कुमार मुख्य सचिव बनाए गए; मनोज सिंह ग्रीस और दुबई की यात्रा पर रवाना सीएम योगी ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष IAS अनिल कुमार द्वितीय को प्रभारी मुख्य सचिव नियुक्त किया है। अनिल कुमार 1989 बैच के IAS अफसर और IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। दरअसल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह विदेश यात्रा पर गए हैं। अनिल कुमार मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल अनिल कुमार और डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी से जूनियर हैं। लेकिन मुख्य सचिव का कार्यभार अनिल कुमार को दिया गया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ग्रीस और दुबई में होने वाले डिफेंस एक्सपो में शामिल होने गए हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमित कुमार और यूपीडा के ACEO एचपी शाही भी गए हैं। 8 मई को सभी लौटेंगे। तब तक IAS अनिल कुमार मुख्य सचिव का कामकाज देखेंगे। सोनभद्र में ट्रक ने 3 लोगों को रौंदा:ससुर समेत मां-बेटे की मौत, घर के बाहर बैठा था परिवार सोनभद्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने घर के बाहर बैठे एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया। जिससे तीनों की मौके मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने बताया कि मृतकों का आपस में ससुर, बहू और पौत्र का रिश्ता हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढे़ं पूरी खबर… सीतापुर में रेप आरोपी कांग्रेस सांसद को झटका, आरोप पत्र रोकने की याचिका खारिज, अगली सुनवाई 13 मई को सीतापुर में रेप मामले में आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को MP-MLA कोर्ट से सोमवार को नया झटका लगा है। न्यायाधीश दिनेश नागर ने आरोप पत्र साबित करने पर रोक लगाने की सांसद की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 13 मई को तय की है। याचिका में आरोपी सांसद ने कहा था- मेरे खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं। इसके लिए नए सिरे से मामले के हर बिन्दु पर जांच करके ही चार्जशीट कोर्ट में पेश की जानी चाहिए। पर कोर्ट ने पुलिस की जांच को सही बताते हुए सांसद राकेश राठौर की याचिका को खारिज कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… बरेली में ट्रेन से टकराकर 2 बच्चों की मौत; सुबह बाल कटवाकर लौट रहे थे बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 9 बजे रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराकर 2 बच्चों की मौत हो गई। दोनों एयरफोर्स गेट से बाल कटवाकर घर लौट रहे थे। मृतक बच्चों की पहचान करमपुर चौधरी निवासी ओमवीर के 11 वर्षीय पुत्र पंकज और गायत्री नगर निवासी ऋषिदेव के 14 वर्षीय पुत्र आदित्य के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब दोनों बच्चे रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी अचानक आए इंजन ने उन्हें टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर महोबा में तीन दोस्तों की मौत, शादी में खाना बनाकर लौट रहे थे, ट्रक ने कुचला महोबा में ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बरबई के पास सड़क किनारे तीनों बाइक लेकर खड़े थे। इसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया। मृतकों की पहचान जीतू कुशवाहा (18), भरत कुशवाहा (18) और प्रमोद कुशवाहा (25) के रूप में हुई है। तीनों युवक एक शादी समारोह में खाना बनाने का काम कर लौट रहे थे। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर… जातीय जनगणना का क्रेडिट लेने पर कांग्रेस पर भड़कीं अनुप्रिया पटेल; बोलीं- 50 सालों से क्या कर रहे थे झांसी में केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जातीय जनगणना कराने के फैसले पर क्रेडिट ले रही कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा- कांग्रेस के पास बहुत बड़ा मौका था, मगर देश में 5 दशक तक राज करने के बाद भी कांग्रेस ने जातीय जनगणना पर निर्णय नहीं लिया। जनता बहुत समझदार है कि कौन चुनावी जुमलेबाजी करता है और कौन सियासी लफ्फाजी करता है। आज देशवासियों को कोई गलतफहमी नहीं है। मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार रात को एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए झांसी पहुंची थी। पढ़िए पूरी खबर वाराणसी में एयरफोर्स की दीवार फांदकर अंदर घुसा युवक, अलार्म बजते ही जवानों ने पकड़ा वाराणसी में एक युवक रविवार रात एयरफोर्स कैंपस में कूद गया। 1000 रुपए के शर्त के लिए दोस्त की मदद से रेजिडेंशियल क्वार्टर की बाउंड्री में कूदा। अंदर जाकर भागना शुरू कर दिया। वहां लगे कैमरे और फ्लश लाइट में आ गया। वॉच टावर के जवानों ने अलार्म बजाकर उसको घेर कर पकड़ लिया। अलार्म के बाद परिसर में अफरातफरी मच गई। उसे कैंपस के आफिस में ले जाया गया। जहां जवानों ने पहले तलाशी ली फिर पूछताछ की। इसके बाद पूरे कैंपस की लाइट जलाकर एक टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। पढ़िए पूरी खबर बरेली में मुठभेड़ के दौरान 2 चोर अरेस्ट; एक के पैर में लगी गोली, 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद बरेली में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों की पहचान आरिफ और परवेज के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के पास से 6 बाइक और एक स्कूटी बरामद हुई है। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। इंस्पेक्टर बारादरी थाना धनंजय पांडेय ने बताया-भरतौल-हरुनगला रोड पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। उन्होंने बताया कि यह एक बड़ा ऑटो लिफ्टर गैंग है। पढ़िए पूरी खबर मुंबई में महराजगंज की महिला समेत 3 बेटियों ने लगाई फांसी; कमरे में लटकते मिले शव, पति काम पर गया था महाराष्ट्र में शनिवार को एक महिला और उसकी तीन बेटियों के शव घर में पाए गए। यह सभी लोग यूपी के महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के हरैया पंडित गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। फिर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हरैया पंडित गांव के रहने वाले लालजी पत्नी पुनीता (32) अपनी तीन बेटियों नंदिनी (12), नेहा (7) और अनु (4) के साथ छह महीने पहले मुंबई गए थे। परिवार भिवंडी शहर के फेने गांव में किराए के कमरे में रह रहा था। पति लालजी पॉवरलूम चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। पढ़िए पूरी खबर प्रयागराज में नदी में डूबे दोनों छात्रों के शव मिले; पटलेश्वर महादेव घाट पर हादसा, नहाने गए थे दोनों छात्र प्रयागराज के पटलेश्वर महादेव पटपर घाट पर नहाने गए दोनों छात्रों के शव गोताखोर ने बरामद कर लिए। पहले शिखर का शव नदी से बरामद किया गया। बाद में हर्षित का शव भी गोताखोरों ने निकाल लिया। घटना के बाद एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने रात 10 बजे तक नदी में खोजबीन करती रही थी। कौंधियारा पुलिस और एसीपी भी मौके पर मौजूद रहे। एसीपी कौंधियारा विवेक कुमार के मुताबिक रविवार को हर्षित पांडेय, शिखर शुक्ला दोनों अपने अन्य दोस्तों दीपू सरोज, आर्यन गुप्ता, अंकित सिंह और ऋषभ के साथ रविवार को पटलेश्वर महादेव पटपर घाट पहुंचे थे। यहां छात्र नहाने लगे। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए। पढ़िए पूरी खबर संभल में पांच घरों में चोरी; 2 घरों से लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े, दीवार के पीछे से सेंध लगाकर घुसे संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र के ईसापुर सुनवारी गांव में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 1 बजे चोरों ने 5 घरों को निशाना बनाया, जिनमें से 3 घरों में सफल रहे। रामपाल सिंह के घर से चोरों ने जेवर और नकदी चुराई। राजेश के घर से हजारों रुपए कीमत के 2 बकरे ले गए। रामकिशोर के घर में चोरों ने दीवार के पीछे से सेंध लगाई, लेकिन चोरी में सफल नहीं हो सके। इसी तरह राहुल के घर में भी खेतों की तरफ से चोरी का प्रयास विफल रहा। पढ़िए पूरी खबर