UPSC के ट्रिकी सवाल, चित हुए अभ्यर्थी:बोले- अनप्रिडिक्टेबल रहता है पेपर पैटर्न, भारत-पाक रिलेशन पर नहीं थे कोई सवाल

रविवार को राजधानी के 91 केंद्रों पर UPSC प्रिलिम्प्स की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के बेहद सख्त इंतजाम किए गए थे। वहीं, कड़ी मेहनत और तैयारी के बाद पेपर देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने पेपर के लेवल पर खुलकर अपनी राय रखी। दैनिक भास्कर ने परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों से बात कर पेपर पैटर्न और ट्रिकी सवालों के बारे में बातचीत की। पढ़िए रिपोर्ट… खुशी मल्होत्रा ने बताया कि मेरा यह पहला अटेंप्ट था। UPSC का इस बार का पेपर बहुत ज्यादा ईजी भी नहीं था और न ही बहुत ज्यादा टफ। कुछ क्वेश्चन बहुत ट्रिकी थे। UPSC बेहद स्मार्ट वर्किंग कर रहा है। अब एलिमिनेशन राउंड होता नहीं। ऐसे में स्क्रीनिंग बेहद सधे हुए तरीके से होती है। इकॉनमी पर घुमावदार क्वेश्चन, साइंस ने भी खूब परखा ज्ञान ट्रिकी क्वेश्चन ज्यादातर इकोनॉमी से थे। बजट से भी जुड़े कई क्वेश्चन थे। जैसे एक्सपेंडिचर और इनकम में फिजिकल डिफिसिट क्या होता है? इकोनामी से अच्छा खासा सेक्शन आया था। बायो और साइंस पर भी कई क्वेश्चन थे। अभ्यर्थियों ने कहा कि यूपी से डायरेक्टली कोई खास क्वेश्चंस नहीं थे पर कुछ रिलेटेड सवाल थे, जिनका यूपी से इनडायरेक्ट कनेक्शन जरूर था। भारत-पाक पर नहीं था कोई सवाल अभ्यर्थियों ने कहा कि हमें ऐसी उम्मीद थी कि इंडस वॉटर ट्रीटी पर कोई सवाल होगा पर उसे पर भी कोई सवाल नहीं थे। भारत-पाक के बीच हालिया तनाव पर भी कोई सवाल नहीं थे। हां, डिफेंस सिस्टम रिलेटेड और स्पेस मिशन से जुड़े सवाल जरूर थे। खुशी कहती हैं कि हमें यह लगता था कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की जॉइंट कॉम्बैट एक्सरसाइज पर आधारित सवाल भी पूछे जा सकते हैं। अभी हाल ही में इससे जुड़ा एक इवेंट एक्सरसाइज ‘डेजर्ट हंट’ हुआ था, लेकिन उस पर भी सवाल नहीं थे। मॉक टेस्ट सीरीज में इस पर आधारित कई सवाल थे, तो यह अटकलें थी कि इस पर बेस सवाल आ सकते हैं। UPSC अन प्रिडिक्टेबल, कुछ भी पहले से नहीं कहा जा सकता UPSC करंट अफेयर्स की बात करता है, तो ऐसा लग रहा था कि इस पर जुड़े सवाल जरूर आएंगे, क्योंकि यह एक रीसेंट टॉपिक है और इंटरनेशनल रिलेशंस से जुड़े सवाल होते भी है। देश और वॉर से जुड़े सवाल आने के कयास लग रहे थे पर वैसे सवाल आये नहीं। डिफेंस एयरक्राफ्ट पर थे सवाल विकास रावत ने बताया कि डिफेंस एयरक्राफ्ट से जुड़े सवाल पूछे गए थे। हालांकि, तीसरी बार पेपर देने पहुंचे विकास ने उम्मीद जताई कि इस बार उनका सिलेक्शन हो जाएगा। जनरल स्टडी के पेपर में आए सवाल