क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज करेंगे शादी:IPL के बाद लखनऊ में होगी रिंग सेरेमनी, वाराणसी में 18 नवंबर को गूंजेगी शहनाई

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह और मछलीशहर संसदीय सीट से युवा सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के रिश्ते में बंधने जा रहे हैं। प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की रिंग सेरेमनी की डेट फिक्स हो गई है। यह रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ के सेवन स्टार होटल में होगी। इसके अलावा शादी की भी डेट फिक्स कर दी गई है। उनकी शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी। यह सूचना प्रिया के पिता विधायक तूफानी सरोज के करीबियों ने दी है। बता दें कि जनवरी 2025 में दोनों ने सगाई की थी। उस दौरान भी रिंकू सिंह के परिजनों इसे गलत बताया था पर करीबियों ने बात को पुख्ता किया था। जिसके बाद प्रिय सरोज के पिता पूर्व सांसद और मौजूदा विधायक तूफानी सरोज ने इस बात की पुष्टि की थी। सपा विधायक ने की थी शादी तय होने की पुष्टि
जनवरी में क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज के रोके की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसे सांसद प्रिया सरोज के पिता और जौनपुर के केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने पुष्ट किया था। उन्होंने कहा था बेटी और रिंकू सिंह की शादी उनकी बेटी से तय हुई है। जल्द ही रिंग सेरेमनी की जाएगी। 8 जून को रिंग सेरेमनी, 18 नवंबर को शादी
विधायक के करीबियों की मानें तो रिंकी सिंह आईपीएल से खाली होंगे तो नए रिश्ते में बंध जाएंगे। उनकी और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ के 7 स्टार होटल में आयोजित है। अलीगढ के रिंकू सिंह के परिवार करीबियों के अलावा सांसद के करीबी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा नवंबर की 18 तारीख को वाराणसी के ताज होटल में शादी की शहनाई बजेगी। जिसमें राजनेता, फिल्म स्टार और उद्योगपितयों का जमावड़ा होगा। शादी पारंपरिक तरीके से होगी। प्रिया सरोज युवा सांसदों में से एक
रिंकू की मंगेतर प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी की सांसद हैं। वे 25 साल की उम्र में सांसद बन गई थीं। प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। प्रिया सरोज ने बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराया था। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी मछली शहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं। वो साल 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे। अब जानिए कौन है क्रिकेटर रिंकू सिंह… पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे
KKR को दिए एक इंटरव्यू में रिंकू ने अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया, परिवार में 5 भाई हैं। पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे। हम पांचों भाइयों से भी काम करवाते, जब कोई नहीं मिलता तो डंडे से पीटते थे। हम सारे भाई बाइक पर 2-2 सिलेंडर रखकर होटलों और घरों में डिलीवर करने जाते थे। सभी ने पापा को भी सपोर्ट किया और जहां भी मैच होते तो सारे भाई एक साथ ही खेलने जाते थे। मोहल्ले में 6-7 और लड़के थे, जिनके साथ पैसे मिलाकर गेंद लाते। टेनिस और लेदर बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। UP के अलीगढ़ में मॉडर्न स्कूल से भी क्रिकेट खेला। इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 32 बॉल पर 54 रन की नॉटआउट पारी खेली। शुरुआत में क्लब क्रिकेट खेलने का पैसा नहीं था तो सरकारी स्टेडियम में कार्ड बनवाकर प्रैक्टिस करता था। मैच खेलने के लिए पैसे लगते, घरवालों से मांगों तो कहते थे कि पढ़ाई करो। पापा खेलने के लिए हमेशा मना करते थे, मम्मी थोड़ा सपोर्ट करती थीं। शहर के पास एक टूर्नामेंट हुआ, उसके लिए पैसे चाहिए थे। मम्मी ने दुकान से एक हजार रुपए उधार लेकर दिए थे। टी-20 इंटरनेशनल में तीन फिफ्टी लगा चुके हैं रिंकू
रिंकू सिंह ने 18 अगस्त 2023 को डबलिन में डेब्यू किया था। वे अब तक 3 फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। रिंकू ने 30 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 46.09 के एवरेज से 507 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं।