लखनऊ में ढाई साल की बच्ची से दरिंदगी के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। शुक्रवार तड़के देवी खेड़ा इलाके में गन्ना संस्थान के पास पुलिस ने आरोपी दीपक वर्मा (24) को घेर लिया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके सीने में 2 गोली लगीं। आलमबाग थाना पुलिस उसे नजदीकी अस्पताल ले गई। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 5 जून की रात आरोपी दीपक आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे मां-बाप के साथ सो रही बच्ची का मुंह दबाकर उठा ले गया। रात करीब ढाई बजे मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट के पास ले जाकर मासूम के साथ दरिंदगी की। बच्ची जब बेहोश हो गई, तो उसे छोड़कर भाग गया। वहीं, वारदात से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया। इसमें आरोपी बच्ची को गोद में उठाकर लाता हुआ दिख रहा। इसके बाद उसने लिफ्ट के पास बच्ची के साथ दरिंदगी की। बच्ची का प्राइवेट पार्ट डैमेज हो गया। केजीएमयू के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है। शुक्रवार को उसकी आंत की सर्जरी की गई। प्राइवेट पार्ट की सर्जरी बाद में होगी। पुलिस ने आरोपी पर गुरुवार को ही एक लाख का इनाम घोषित कर दिया था। वारदात के 24 घंटे के अंदर उसे ढेर कर दिया। आरोपी दीपक पुत्र राधेश्याम वर्मा डूडा कॉलोनी, ऐशबाग का रहने वाला था। वह ट्रेनों में अवैध तरीके से पानी बेचने और जागरण में झांकी सजाने का काम करता था। वह CCTV, जिससे आरोपी की पहचान हुई… मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद
वारदात से जुड़ा 3.55 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा कि आरोपी दीपक आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंचता है। फिर लिफ्ट के पास जाता है। एक लिफ्ट का बटन दबाता है। इसके बाद वह सड़क पार करके बच्ची को उठाने जाता है। बच्ची को गोद में उठाकर दौड़कर आता है। उसे एक लिफ्ट के पास रख देता है। फिर वहीं दरिंदगी करता है। इसके बाद वहां भाग जाता है। पुलिस का कहना है कि वीडियो देखकर यह लग रहा है कि उसने पहले से ही बच्ची को टारगेट कर रखा था। जहां वारदात की, वहां से 5 किमी दूर मारा गया
आरोपी दीपक ने बच्ची के साथ जहां दरिंदगी की, उससे 5 किमी दूर देवीखेड़ा में वीआईपी रोड पर गन्ना संस्थान के पास वह मारा गया। DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया- मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो रात 3 से 3.30 के बीच एक युवक सफेद हांडा एक्टिवा से नजर आया। सो रही बच्ची को अगवा करके लिफ्ट के पास ले जाकर रेप किया। स्कूटी के नंबर से आरोपी की पहचान हुई। मोबाइल से भी उसकी लोकेशन की पुष्टि हुई। जानकारी मिली कि वह गन्ना संस्थान के पास घूम रहा है। आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। शुक्रवार तड़के पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर स्पॉट की तस्वीरें… गुस्सा, सवाल…इसलिए वारदात के 24 घंटे के अंदर एक्शन
बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात शहर के बीचों-बीच आलमबाग में हुई। प्राइम लोकेशन पर ऐसी घटना हो जाए और पुलिस को पता भी न चले, यह सुरक्षा-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है। यही नहीं, जहां बच्ची मां के साथ सो रही थी, वह जगह पिंक बूथ सहित 3 चौकियों से घिरी हुई है। मतलब आसपास 3 पुलिस चौकियां हैं। घटनास्थल से 300 मीटर के दायरे में पिंक बूथ है। बावजूद इसके आरोपी घटना को अंजाम देकर चला गया। हैवानियत ऐसी हुई कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमेज हो गया। हालत गंभीर बनी हुई है। इस वारदात ने सवाल खड़े कर दिए। इसलिए, वारदात के तुरंत बाद लखनऊ पुलिस आरोपी तक पहुंचने में जुट गई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया था। बहन ने बड़े भाई को गिफ्ट की थी स्कूटी, आरोपी ने उसे छीन लिया था
एनकाउंटर में मारा गया दीपक 4 भाई-बहनों में सबसे छोटा था। दो भाई और दो बहन हैं। बड़ा भाई विष्णु वर्मा मजदूरी और फल बेचने का काम करता है। बड़ी बहन गुजरात के सूरत में रहती हैं। छोटी बहन लखनऊ में ही है। सूरत में रहने वाली बहन ने ही दो साल पहले बड़े भाई विष्णु को स्कूटी दिलवाई थी। बाद में दीपक ने स्कूटी पर कब्जा कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दीपक इसी स्कूटी से रात में घूमता था और आपराधिक वारदात को अंजाम देता था। जांच में यह भी पता चला कि दीपक पहले भी इसी तरह की एक घटना में शामिल था, जिसमें वह दो साथियों के साथ जेल गया था। तीन बार मेट्रो स्टेशन आया, फिर बच्ची को उठाया
वारदात की रात दीपक दो से तीन बार आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास आया और गया। जब उसे यकीन हो गया कि बच्ची के माता-पिता गहरी नींद में हैं, तब वह बच्ची को उठाकर ले गया। रेप किया और फिर सेवा रोड की ओर चला गया।वारदात के बाद भी आरोपी को कोई डर नहीं था। वह स्कूटी से करीब ढाई घंटे तक आलमबाग और आसपास के क्षेत्रों में घूमता रहा। मोबाइल में अघोरी वेशभूष की तस्वीरें भी मिली
पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक आमतौर पर शाम 6 बजे घर से निकलता और सुबह 5 बजे लौटता था। कई बार वह अपने जीजा के साथ फल के कारोबार में भी मजदूरी करता था। इसके अलावा, दीपक अक्सर अघोरी जैसे वेश में दिखता था। पुलिस को मिली कई तस्वीरों में वह अघोरी वेशभूषा में नजर आया है। घटना के बाद घर नहीं नहरिया चौराहे पर सोया पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दीपक घटना के बाद नहरिया चौराहे के पास एक लड्डू की दुकान के पास सड़क किनारे सो गया। सुबह घर पहुंचा। रोज रात को गायब रहने से परिजनों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जब पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर खोजते हुए घर पहुंची तो पिता को घटना की जानकारी हुई। घर वालों ने कुछ भी बोलने से मना किया दीपक की मौत की खबर शुक्रवार सुबह उसकी मां सुनीता को सबसे पहले मिली। जब सुबह सात बजे के करीब घर के बाहर पानी भरने के लिए निकली थी। एक पुलिस वाले ने इसकी जानकारी दी। पोस्टमॉर्टम में नहीं पहुंचे रिश्तेदार पोस्टमॉर्टम हाउस में दीपक की मां सुनीता और पिता राधे श्याम वर्मा दो पड़ोसियों के साथ पहुंचे थे। उन्होंने इस विषय में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उनका कहना था कि बेटा पढ़ा लिखा न होने के चलते दिहाड़ी मजदूरी और जगराता करके अपना खर्च चलाता था। उसने यह क्यों किया, इस पर कुछ नहीं कहना। हालांकि पड़ोसी सोनी ने उसकी मां के सामने ही कहा कि पुलिस ने अच्छा किया, जैसी करनी वैसी भरनी। शव सीधे गुलाला घाट ले गए परिजन परिजन दीपक का शव परिजन घर नहीं ले गए। पुलिस अभिरक्षा में शव सीधे गुलाला घाट ले जाया गया। जहां उसका देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।
पोस्टमॉर्टम हाउस और घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर चौक, ठाकुरगंज, मडियांव, महिला थाना, आलमबाग, पारा, आशियाना थाने की फोर्स मौजूद रही। हालांकि परिजनों ने मुठभेड़ को लेकर पुलिस पर कोई आरोप नहीं लगाया है। अब पढ़िए बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की पूरी वारदात…
ढाई साल की बच्ची अपने माता-पिता के साथ आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे सो रही थी। आरोपी ने सोते वक्त उसका मुंह दबाया और मां के बगल से उठा ले जाकर रेप किया। बच्ची दर्द से बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर छोड़कर चला गया। गुरुवार सुबह एक दिव्यांग मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तो उसे बच्ची के कराहने की आवाज सुनाई दी। पास गया तो बच्ची खून से लथपथ थी। इसके बाद उसने शोर मचाया। आसपास के लोग पहुंचे और फिर मां-बाप को सूचना हुई। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गहरा घाव था। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया- बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से डैमेज है। उसकी प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी। नाना ने कहा था- बच्ची के कमर के नीचे से खून बह रहा था
बच्ची के नाना ने बताया था- हम लोग उन्नाव के रहने वाले हैं। कल (बुधवार को) कूड़ा बीन कर आए थे। फिर खाना-पीने के बाद सो गए। सुबह चार बजे एक बुजुर्ग ने जगाया, तब घटना की जानकारी हुई। बच्ची लहूलुहान थी। उसके कमर के नीचे के हिस्से में घाव हुआ था। वहां से खून बह रहा था। मैं और दामाद बच्ची को लेकर लोकबंधु अस्पताल के लिए भागे। वहां डॉक्टरों ने रेप होने की जानकारी दी। पहले उन्होंने FIR कराने को बोला। इसके हम लोग आलमबाग थाने गए और रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्ची की हालत गंभीर होने पर हम लोग उसे KGMU के ट्रॉमा सेंटर लाए हैं। डॉक्टर बोले- दर्द से कराह रही थी बच्ची
राजनारायण लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजीव दीक्षित ने गुरुवार को बताया था कि सुबह साढ़े 7 बजे पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर आया। वह गंभीर हालत में दर्द से कराह रही थी। उसे तुरंत इमरजेंसी के ICU में शिफ्ट में किया गया। गायनी एक्सपर्ट डॉ. शालिनी कटियार, पीडियाट्रिक एक्सपर्ट डॉ. ब्रजेश कुमार, सर्जन डॉ.राजेश श्रीवास्तव सहित कई एक्सपर्ट ने बच्ची को एग्जामिन किया। शुरुआती जांच में बच्ची के प्राइवेट पार्ट में मल्टीपल इंजरी मिली है, जिसके चलते उसे तत्काल सर्जरी की जरूरत थी। ऐसे में दोपहर 12 बजे करीब उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। KGMU ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने के बाद उसे पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भेजा गया है। वहां डॉ. जेडी रावत की निगरानी में बच्ची का इलाज चल रहा है। KGMU के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ.जेडी रावत ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे के करीब बच्ची को KGMU के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। बच्ची फिलहाल स्टेबल कंडीशन में है। उसके प्राइवेट पार्ट में गहरे जख्म आए है। अभी एक्सपर्ट चिकित्सकों की निगरानी में ICU में इलाज चल रहा है। ———————— घटना जुड़ी ग्राउंड रिपोर्ट भी पढ़िए… 3 पुलिस चौकियों के बीच ढाई साल की बच्ची से रेप: लखनऊ में मां के पास से उठा ले गया दरिंदा लखनऊ में आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे मां के साथ सो रही 3 साल की बच्ची को दरिंदा उठा ले गया। उसने बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंककर चला गया। बच्ची के साथ किया गया यह हादसा राजधानी को… पूरी खबर पढ़ें ——————— एनकाउंटर की ये खबरें भी पढ़ें… बरेली में 5 साल की बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार; पुलिस मुठभेड़ में दोनों पैरों में गोली लगी, तमंचा बरामद बरेली के थाना देवरनियां क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अकील अहमद को रोहिली मोड़ पुलिया के पास से पकड़ा गया है। घटना 5 जून की है। पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि अकील ने बच्ची को चीज दिलाने का लालच देकर प्राइमरी स्कूल के बाथरूम में ले जाकर रेप किया। उसने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ में महिला का हत्यारा ऑटो ड्राइवर एनकाउंटर में ढेर:भाई ने ही पुलिस को बताया था- कहां छिपा है; रेप के बाद गला घोंट दिया था लखनऊ में रेप के बाद हत्या करने वाले ऑटो ड्राइवर अजय कुमार द्विवेदी को शुक्रवार की रात पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अजय पर आज ही एक लाख रुपए… पढ़ें पूरी खबर
वारदात से जुड़ा 3.55 सेकेंड का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा कि आरोपी दीपक आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे पहुंचता है। फिर लिफ्ट के पास जाता है। एक लिफ्ट का बटन दबाता है। इसके बाद वह सड़क पार करके बच्ची को उठाने जाता है। बच्ची को गोद में उठाकर दौड़कर आता है। उसे एक लिफ्ट के पास रख देता है। फिर वहीं दरिंदगी करता है। इसके बाद वहां भाग जाता है। पुलिस का कहना है कि वीडियो देखकर यह लग रहा है कि उसने पहले से ही बच्ची को टारगेट कर रखा था। जहां वारदात की, वहां से 5 किमी दूर मारा गया
आरोपी दीपक ने बच्ची के साथ जहां दरिंदगी की, उससे 5 किमी दूर देवीखेड़ा में वीआईपी रोड पर गन्ना संस्थान के पास वह मारा गया। DCP सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया- मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो रात 3 से 3.30 के बीच एक युवक सफेद हांडा एक्टिवा से नजर आया। सो रही बच्ची को अगवा करके लिफ्ट के पास ले जाकर रेप किया। स्कूटी के नंबर से आरोपी की पहचान हुई। मोबाइल से भी उसकी लोकेशन की पुष्टि हुई। जानकारी मिली कि वह गन्ना संस्थान के पास घूम रहा है। आरोपी शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। शुक्रवार तड़के पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एनकाउंटर स्पॉट की तस्वीरें… गुस्सा, सवाल…इसलिए वारदात के 24 घंटे के अंदर एक्शन
बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात शहर के बीचों-बीच आलमबाग में हुई। प्राइम लोकेशन पर ऐसी घटना हो जाए और पुलिस को पता भी न चले, यह सुरक्षा-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है। यही नहीं, जहां बच्ची मां के साथ सो रही थी, वह जगह पिंक बूथ सहित 3 चौकियों से घिरी हुई है। मतलब आसपास 3 पुलिस चौकियां हैं। घटनास्थल से 300 मीटर के दायरे में पिंक बूथ है। बावजूद इसके आरोपी घटना को अंजाम देकर चला गया। हैवानियत ऐसी हुई कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह डैमेज हो गया। हालत गंभीर बनी हुई है। इस वारदात ने सवाल खड़े कर दिए। इसलिए, वारदात के तुरंत बाद लखनऊ पुलिस आरोपी तक पहुंचने में जुट गई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमों का गठन किया था। बहन ने बड़े भाई को गिफ्ट की थी स्कूटी, आरोपी ने उसे छीन लिया था
एनकाउंटर में मारा गया दीपक 4 भाई-बहनों में सबसे छोटा था। दो भाई और दो बहन हैं। बड़ा भाई विष्णु वर्मा मजदूरी और फल बेचने का काम करता है। बड़ी बहन गुजरात के सूरत में रहती हैं। छोटी बहन लखनऊ में ही है। सूरत में रहने वाली बहन ने ही दो साल पहले बड़े भाई विष्णु को स्कूटी दिलवाई थी। बाद में दीपक ने स्कूटी पर कब्जा कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दीपक इसी स्कूटी से रात में घूमता था और आपराधिक वारदात को अंजाम देता था। जांच में यह भी पता चला कि दीपक पहले भी इसी तरह की एक घटना में शामिल था, जिसमें वह दो साथियों के साथ जेल गया था। तीन बार मेट्रो स्टेशन आया, फिर बच्ची को उठाया
वारदात की रात दीपक दो से तीन बार आलमबाग मेट्रो स्टेशन के पास आया और गया। जब उसे यकीन हो गया कि बच्ची के माता-पिता गहरी नींद में हैं, तब वह बच्ची को उठाकर ले गया। रेप किया और फिर सेवा रोड की ओर चला गया।वारदात के बाद भी आरोपी को कोई डर नहीं था। वह स्कूटी से करीब ढाई घंटे तक आलमबाग और आसपास के क्षेत्रों में घूमता रहा। मोबाइल में अघोरी वेशभूष की तस्वीरें भी मिली
पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक आमतौर पर शाम 6 बजे घर से निकलता और सुबह 5 बजे लौटता था। कई बार वह अपने जीजा के साथ फल के कारोबार में भी मजदूरी करता था। इसके अलावा, दीपक अक्सर अघोरी जैसे वेश में दिखता था। पुलिस को मिली कई तस्वीरों में वह अघोरी वेशभूषा में नजर आया है। घटना के बाद घर नहीं नहरिया चौराहे पर सोया पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दीपक घटना के बाद नहरिया चौराहे के पास एक लड्डू की दुकान के पास सड़क किनारे सो गया। सुबह घर पहुंचा। रोज रात को गायब रहने से परिजनों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जब पुलिस ने स्कूटी के नंबर के आधार पर खोजते हुए घर पहुंची तो पिता को घटना की जानकारी हुई। घर वालों ने कुछ भी बोलने से मना किया दीपक की मौत की खबर शुक्रवार सुबह उसकी मां सुनीता को सबसे पहले मिली। जब सुबह सात बजे के करीब घर के बाहर पानी भरने के लिए निकली थी। एक पुलिस वाले ने इसकी जानकारी दी। पोस्टमॉर्टम में नहीं पहुंचे रिश्तेदार पोस्टमॉर्टम हाउस में दीपक की मां सुनीता और पिता राधे श्याम वर्मा दो पड़ोसियों के साथ पहुंचे थे। उन्होंने इस विषय में कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उनका कहना था कि बेटा पढ़ा लिखा न होने के चलते दिहाड़ी मजदूरी और जगराता करके अपना खर्च चलाता था। उसने यह क्यों किया, इस पर कुछ नहीं कहना। हालांकि पड़ोसी सोनी ने उसकी मां के सामने ही कहा कि पुलिस ने अच्छा किया, जैसी करनी वैसी भरनी। शव सीधे गुलाला घाट ले गए परिजन परिजन दीपक का शव परिजन घर नहीं ले गए। पुलिस अभिरक्षा में शव सीधे गुलाला घाट ले जाया गया। जहां उसका देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।
पोस्टमॉर्टम हाउस और घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर चौक, ठाकुरगंज, मडियांव, महिला थाना, आलमबाग, पारा, आशियाना थाने की फोर्स मौजूद रही। हालांकि परिजनों ने मुठभेड़ को लेकर पुलिस पर कोई आरोप नहीं लगाया है। अब पढ़िए बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की पूरी वारदात…
ढाई साल की बच्ची अपने माता-पिता के साथ आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे सो रही थी। आरोपी ने सोते वक्त उसका मुंह दबाया और मां के बगल से उठा ले जाकर रेप किया। बच्ची दर्द से बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर छोड़कर चला गया। गुरुवार सुबह एक दिव्यांग मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तो उसे बच्ची के कराहने की आवाज सुनाई दी। पास गया तो बच्ची खून से लथपथ थी। इसके बाद उसने शोर मचाया। आसपास के लोग पहुंचे और फिर मां-बाप को सूचना हुई। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गहरा घाव था। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया- बच्ची का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से डैमेज है। उसकी प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी। नाना ने कहा था- बच्ची के कमर के नीचे से खून बह रहा था
बच्ची के नाना ने बताया था- हम लोग उन्नाव के रहने वाले हैं। कल (बुधवार को) कूड़ा बीन कर आए थे। फिर खाना-पीने के बाद सो गए। सुबह चार बजे एक बुजुर्ग ने जगाया, तब घटना की जानकारी हुई। बच्ची लहूलुहान थी। उसके कमर के नीचे के हिस्से में घाव हुआ था। वहां से खून बह रहा था। मैं और दामाद बच्ची को लेकर लोकबंधु अस्पताल के लिए भागे। वहां डॉक्टरों ने रेप होने की जानकारी दी। पहले उन्होंने FIR कराने को बोला। इसके हम लोग आलमबाग थाने गए और रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्ची की हालत गंभीर होने पर हम लोग उसे KGMU के ट्रॉमा सेंटर लाए हैं। डॉक्टर बोले- दर्द से कराह रही थी बच्ची
राजनारायण लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राजीव दीक्षित ने गुरुवार को बताया था कि सुबह साढ़े 7 बजे पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर आया। वह गंभीर हालत में दर्द से कराह रही थी। उसे तुरंत इमरजेंसी के ICU में शिफ्ट में किया गया। गायनी एक्सपर्ट डॉ. शालिनी कटियार, पीडियाट्रिक एक्सपर्ट डॉ. ब्रजेश कुमार, सर्जन डॉ.राजेश श्रीवास्तव सहित कई एक्सपर्ट ने बच्ची को एग्जामिन किया। शुरुआती जांच में बच्ची के प्राइवेट पार्ट में मल्टीपल इंजरी मिली है, जिसके चलते उसे तत्काल सर्जरी की जरूरत थी। ऐसे में दोपहर 12 बजे करीब उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। KGMU ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने के बाद उसे पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भेजा गया है। वहां डॉ. जेडी रावत की निगरानी में बच्ची का इलाज चल रहा है। KGMU के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ.जेडी रावत ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे के करीब बच्ची को KGMU के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था। बच्ची फिलहाल स्टेबल कंडीशन में है। उसके प्राइवेट पार्ट में गहरे जख्म आए है। अभी एक्सपर्ट चिकित्सकों की निगरानी में ICU में इलाज चल रहा है। ———————— घटना जुड़ी ग्राउंड रिपोर्ट भी पढ़िए… 3 पुलिस चौकियों के बीच ढाई साल की बच्ची से रेप: लखनऊ में मां के पास से उठा ले गया दरिंदा लखनऊ में आलमबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे मां के साथ सो रही 3 साल की बच्ची को दरिंदा उठा ले गया। उसने बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची बेहोश हो गई तो उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंककर चला गया। बच्ची के साथ किया गया यह हादसा राजधानी को… पूरी खबर पढ़ें ——————— एनकाउंटर की ये खबरें भी पढ़ें… बरेली में 5 साल की बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार; पुलिस मुठभेड़ में दोनों पैरों में गोली लगी, तमंचा बरामद बरेली के थाना देवरनियां क्षेत्र में एक 5 वर्षीय बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अकील अहमद को रोहिली मोड़ पुलिया के पास से पकड़ा गया है। घटना 5 जून की है। पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि अकील ने बच्ची को चीज दिलाने का लालच देकर प्राइमरी स्कूल के बाथरूम में ले जाकर रेप किया। उसने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ में महिला का हत्यारा ऑटो ड्राइवर एनकाउंटर में ढेर:भाई ने ही पुलिस को बताया था- कहां छिपा है; रेप के बाद गला घोंट दिया था लखनऊ में रेप के बाद हत्या करने वाले ऑटो ड्राइवर अजय कुमार द्विवेदी को शुक्रवार की रात पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने अजय पर आज ही एक लाख रुपए… पढ़ें पूरी खबर