क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रविवार को लखनऊ में सगाई हुई। प्रिया को जब रिंकू सिंह ने रिंग पहनाई तो वे भावुक हो गईं। खुशी से उनकी आंखें भर आईं। सेरेमनी के आखिर में दोनों ने परिवार के साथ डांस किया। शुरुआत में रिंकू झिझकते नजर आए। यह देख प्रिया ने उनका हाथ पकड़ा और हवा में उठाकर बॉलीवुड गाने पर स्टेप्स लगवाए। दोनों ने करीब 20 मिनट डांस किया। VIDEO में देखिए दोनों की डांस केमेस्ट्री…