राम मंदिर में अक्टूबर तक पूरे होंगे निर्माण कार्य:भूमिगत मार्ग की फिनिशिंग शुरू, नवंबर में उत्सव की होगी तैयारी

श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अक्तूबर 2025 तक सभी प्रमुख निर्माण कार्य पूरे करने का लक्ष्य तय किया है। उसी दिशा में परकोटे को छोड़कर बाकी सभी कार्य अंतिम चरण में हैं। फिलहाल राम मंदिर में पत्थरों की घिसाई और परकोटे के पूरब दिशा में भूमिगत परिक्रमा मार्ग की फिनिशिंग तेजी से की जा रही है। आगामी शुक्रवार से मंदिर निर्माण समिति की बैठक होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे, इसमें नवंबर में उत्सव की तैयारी पर भी चर्चा होगी। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि भूमिगत मार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है और अब उसकी अंतिम सफाई और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। यह मार्ग उन श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया है, जो रामलला के दर्शन के उपरांत परकोटे में बने अन्य मंदिरों के दर्शन कर मंदिर से बाहर निकलेंगे। डॉ. मिश्र के अनुसार, “रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालु परकोटे के ऊपरी मार्ग से प्रवेश करेंगे और दर्शन के बाद यह भूमिगत मार्ग उन्हें तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र की ओर ले जाएगा। इससे भीड़ में टकराव और अव्यवस्था की संभावना समाप्त हो जाएगी।” यह भूमिगत मार्ग लगभग 200 मीटर लंबा है और इसके जरिए श्रद्धालु शेषावतार मंदिर, सप्त मंडपम और कुबेर नवरत्न टीला जैसे स्थलों तक भी पहुंच सकेंगे। बारिश के बाद यह मार्ग श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से खुल जाएगा। भवन निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक में होंगे अहम फैसले श्रीराम मंदिर परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए भवन निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार से शुरू हो गई है। इसके लिए समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र भी शामिल होंगे। बैठक में न सिर्फ निर्माण कार्यों की समीक्षा होगी बल्कि नवम्बर माह में होने वाले भव्य उत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी। इससे पहले गुरुवार को तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कार्यशाला कार्यालय में विहिप पदाधिकारियों और ट्रस्टियों के साथ बैठक कर उत्सव की रूपरेखा तैयार की। हालांकि बैठक के बाद किसी ने सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह आयोजन 22 जनवरी 2024 की प्राण-प्रतिष्ठा की तर्ज पर ही भव्य और भावनात्मक होगा। नवम्बर में फिर उमड़ेगी श्रद्धा की भीड़ सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की योजना पर काम चल रहा है ताकि नवम्बर माह में होने वाला उत्सव राम भक्तों के लिए एक और अविस्मरणीय क्षण बन सके। ट्रस्ट, विहिप और भवन निर्माण समिति के समन्वय से उत्सव को भव्य बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं।