गोंडा जिले के विकासखंड रूपईडीह की ग्राम पंचायत कोचवा में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। यहां कोचवा पंचायत के मजरा खन्ता में घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। विभाग ने लाइन को बल्ली के सहारे ऊंचा करके काम चला रखा है। स्थानीय निवासी मंसाराम शुक्ला ने बताया कि बिजली विभाग ने घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को बल्ली के सहारे ऊंचा कर दिया है। ग्रामीणों रामराज, समयदिन, सुखराम, जयप्रकाश, सुधाकर मिश्रा, पंकज कुमार शुक्ला और पक्का राम वर्मा ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग से हाईटेंशन लाइन को घरों से दूर ले जाने की मांग की है। लेकिन विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनिरुद्ध कुमार सिंह ने कहा कि हाईटेंशन लाइन को हटाने का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रस्ताव स्वीकृत होते ही लाइन को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।