‘जातियों में बांटने वाले माफिया के सामने नाक रगड़ते थे’:योगी ने दोहराया- बंटोगे तो कटोगे; इटावा कथावाचक मामले पर अखिलेश पर साधा निशाना

सीएम योगी ने इटावा कथावाचक पिटाई मामले को विपक्षियों द्वारा यादव बनाम ब्राह्मण मुद्दा बनाए जाने को लेकर शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा, जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए माफिया के सामने नाक रगड़ी और सत्ता को गिरवी रख दिया था। उन्होंने कहा, जाति के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाले आज भी घूम-घूमकर समाज को बांट रहे हैं। पहले नौकरी के नाम पर वसूली करते थे, अब जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। इसीलिए मैं कहता हूं कि ‘बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे।’ कथावाचक और उसके दोनों साथियों को अखिलेश ने लखनऊ बुलाकर सम्मानित किया था। इसके बाद इटावा में अहीर रेजिमेंट और यादव संगठनों के 2 हजार लोगों ने इटावा में प्रदर्शन किया। पुलिस पर पथराव किया और गाड़ी तोड़ी। इस मामले में 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अब योगी की 4 बड़ी बातें पढ़िए… योगी लखनऊ के लोकभवन में दानवीर भामाशाह जयंती और व्यापारी कल्याण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। हाल ही में हुए एनकाउंटर पर उन्होंने कहा, मैंने बोला था कि अगर व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में खतरा पैदा करोगे, तो दूसरे चौराहे पर यमराज इंतजार कर रहा होगा। गलत तरीके से धन का अर्जन नाश का कारण भी बनता है। आपने माफियाओं का नाश होते देखा भी होगा। 1- बदमाशों का हिसाब हुआ, तब बांटने वाले घड़ियाली आंसू बहाने लगे सीएम ने व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान को सरकार की प्राथमिकता बताया। कहा, 2016 में लखनऊ में एक व्यापारी की निर्मम हत्या हुई थी, सुल्तानपुर में सर्राफा व्यवसाई को गोली मारी गई थी। उस समय की सरकार लुटेरों और बदमाशों को संरक्षण दे रही थी। हमारी सरकार ने व्यापारी और बेटी की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा। हमने कहा कि इनकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों का टिकट यमराज काटेंगे। जब बदमाशों का हिसाब हुआ, तब जाति के नाम पर बांटने वाले घड़ियाली आंसू बहाने लगे। 2- पुरानी सरकारों ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ का मॉडल चलाया ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना का जिक्र करते हुए कहा, इसने परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा दिया और करोड़ों लोगों को रोजगार मिला। वहीं, पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, जाति के नाम पर बांटने वालों ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ का मॉडल चलाया और कानून व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया। डबल इंजन की सरकार व्यापारियों के हितों को संरक्षण देने और उनकी सुरक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने जीएसटी विभाग से कहा, हर साल प्रदेश के शीर्ष 10 जीएसटी देने वाले व्यापारियों को लखनऊ में और जिलों के शीर्ष 10 व्यापारियों को स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना का शिकार होने वाले जीएसटी देने वाले व्यापारियों को सरकार की ओर से 10 लाख रुपए की सहायता दी जाए। 3- दानवीर भामाशाह का योगदान समाज के लिए प्रेरणा योगी ने कहा, भामाशाह का जन्म 29 जून 1547 को राजस्थान में हुआ था। उनकी व्यापारिक कुशलता और मेवाड़ राजवंश के प्रति निष्ठा के कारण उन्हें महामंत्री बनाया गया। हल्दीघाटी के युद्ध में जब महाराणा प्रताप को संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ा, तब भामाशाह ने अपनी पूरी संपत्ति महाराणा को समर्पित कर दी। इस सहयोग से महाराणा प्रताप ने अकबर की सेना से मेवाड़ व चित्तौड़गढ़ के किलों को वापस लिया। भामाशाह का यह त्याग ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा था कि यह संपत्ति देश से ही अर्जित की गई है और इसे देश के लिए समर्पित करना उनका कर्तव्य है। जब-जब महाराणा प्रताप की चर्चा होगी, तब तब दानवीर भामाशाह भी याद किए जाएंगे। 4- धन की तीन गति होती हैं- दान, भोग और नाश
सीएम योगी ने व्यापारियों से पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा, हर जिले में एक नदी के पुनरुद्धार और वृक्षारोपण का अभियान चल रहा है। व्यापारी और व्यापार मंडल इस अभियान से जुड़ें। नदियां सबको पानी देती हैं, पेड़ सबको छाया देते हैं। इनके संरक्षण के लिए हमें आगे आना होगा। मुख्यमंत्री ने श्रीमदभगवद्गीता का जिक्र करते हुए कहा, धन की तीन गति होती हैं- दान, भोग और नाश। दान देश, काल और पात्र को देखकर किया जाए तो वह पीढ़ियों को यशस्वी बनाता है। भामाशाह का दान सात्विक था, जिसने मेवाड़ को स्वाधीनता की राह दिखाई। सीएम ने व्यापारियों का किया सम्मान
वित्तीय वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक कर देने वाले एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यापारियों में रचना गर्ग, हेमंत शर्मा, मोहम्मद जावेद सिद्दिकी, अमित निगम, अशोक कुमार गुप्ता, नितेश अग्रवाल, प्रतीश कुमार, राजेश कुमार अग्रहरि, डॉ मिथिलेश अग्रवाल, अरविंद चतुर्वेदी, अमित गुप्ता, पुष्पदंत जैन, दिनेश गोयल, साहिल गर्ग को सीएम ने सम्मानित किया। ———————— यह खबर भी पढ़िए… इटावा में ब्राह्मण महिला टीचर को नौकरी से निकाला:बेटी की पढ़ाई ठप; पीड़ित बोलीं- यादव लड़कों ने धमकाया, प्रबंधक ने मेरी नहीं सुनी इटावा में एक ब्राह्मण महिला टीचर को स्कूल प्रबंधक ने नौकरी से निकाल दिया। महिला टीचर उसी दांदरपुर गांव की रहने वाली है, जहां 21 जून को यादव कथावाचक की पिटाई हुई थी। महिला का आरोप है कि यादव बिरादरी के कुछ युवकों ने उसकी चोटी काटने की धमकी दी। उसने यह बात जब स्कूल प्रबंधक को बताई तो उन्होंने नौकरी से बाहर कर दिया। 8वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटी की पढ़ाई भी रुक गई है। वह भी उसी स्कूल में पढ़ती थी, जहां मां पढ़ाती थी। पढ़ें पूरी खबर…