यूपी में मानसून सक्रिय हो गया है। मथुरा, लखनऊ, वाराणसी समेत 25 शहरों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। फर्रुखाबाद में इतनी बारिश हुई है कि इटावा-बरेली हाईवे पर दो फीट तक पानी भर गया है। लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी गेट तक पानी पहुंच गया। मथुरा में पुलिस चौकी में घुटनों तक पानी भर गया है। बरसाना में राधा रानी मंदिर की सीढ़ियों पर झरना बहने लगा। बिजनौर में बारिश से सड़कें तालाब बन गईं। इधर, फतेहपुर में बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल बह गया। 26 पीपे बहकर सात किलोमीटर दूर पक्के पुल में जाकर फंस गए। लखीमपुर खीरी में बारिश से शारदा नदी उफान पर है। पलिया में नदी का पानी रेलवे ट्रैक के नीचे से बहने लगा है। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी उफना गई है। नदी 95 मीटर के पॉइंट पर बह रही है। यहां 126 मीटर पर खतरे का निशान है। अगर 31 मीटर पानी और बढ़ा तो नदी खतरे के निशान के ऊपर चली जाएगी। रामघाट क्षेत्र की करीब 25 दुकानों में पानी घुस गया है। पिछले 24 घंटे में बाढ़ और बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। आज भी पूरे यूपी में बारिश का अलर्ट है। 36 जिलों में भारी, जबकि 39 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। बाढ़-बारिश की तस्वीरें देखिए- 24 घंटे में 3.4 मिमी बारिश
शनिवार को लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़ समेत 35 जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। 24 घंटे में 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सोनभद्र में सबसे ज्यादा 43 मिमी बारिश हुई। 1 से 28 जून तक यूपी में कुल 79.7 मिमी बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग का अनुमान 82 मिमी था। इस सीजन अब तक यूपी में 3 मिमी कम बारिश हुई है। आज कहां बारिश होगी, स्लाइड देखिए मौसम के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
शनिवार को लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़ समेत 35 जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। 24 घंटे में 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान सोनभद्र में सबसे ज्यादा 43 मिमी बारिश हुई। 1 से 28 जून तक यूपी में कुल 79.7 मिमी बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग का अनुमान 82 मिमी था। इस सीजन अब तक यूपी में 3 मिमी कम बारिश हुई है। आज कहां बारिश होगी, स्लाइड देखिए मौसम के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…