शकुंतला विश्वविद्यालय में अब 15 जुलाई तक करें आवेदन:PG आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में PG पाठ्यक्रमों पर प्रवेश के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। इस संबंध में कुलसचिव रोहित सिंह ने सूचना जारी कर जानकारी दी है। पुनर्वास विवि में पीजी कोर्सों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अब 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में CUET में शामिल न हो पाने वाले अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकेंगे। CUET के जरिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अलग लिंक जारी किया गया है। गैर CUET के लिए एक अन्य लिंक जारी हुआ है। पहले 28 जून तक आवेदन का था मौका प्रवक्ता डॉ. यशवंत वीरोदय ने बताया कि छात्रहित में आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून निर्धारित की गई थी। 29 मई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया अब 15 जुलाई तक चलेगी। बैक पेपर परीक्षाएं 18 से पुनर्वास विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के बैक पेपर परीक्षाएं 18 जुलाई से होनी है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने सूचना जारी कर जानकारी दी है। उनका कहना है कि बैक पेपर परीक्षा जुलाई आयोजन के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। बैक पेपर परीक्षा समय सारिणी जल्द ही विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जारी होगी।