अखिलेश बोले- धीरेंद्र शास्त्री अंडर टेबल 50 लाख लेते हैं:भाजपा ने किया पलटवार, संतों में उबाल; VIDEO में देखिए सपा प्रमुख ने नाम क्यों लिया?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा कथावाचक पिटाई केस से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कई कथावाचक हैं जो 50 लाख रुपए लेते हैं। किसी की हैसियत है कि धीरेंद्र शास्त्री को कथा के लिए अपने घर बुला ले। अंडर टेबल लेगा वो बाबा पैसै। आप पता करवा लीजिए, धीरेंद्र शास्त्री 50 लाख नहीं लेते हैं क्या? कथा बांचने की उनकी कितनी कीमत होगी? अखिलेश के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया। संतों ने भी नाराजगी जताई। VIDEO में देखिए अखिलेश ने धीरेंद्र शास्त्री का नाम क्यों लिया?