यूपी में जमकर मानसून बरस रहा है। लेकिन अभी भी पूरे जून महीने में औसत से 1% कम बारिश हुई। जहां प्रदेश में 89.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी वहां अभी 88 मिमी बरसात हुई है।मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। जबकि लखनऊ समेत 20 शहरों में सोमवार सुबह से देर रात तक रुक-रुक कर बारिश हुई। प्रयागराज में गंगा-यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। पुलिस श्रद्धालुओं को गहराई में जाने से मना कर रही है। घाट किनारे से झोपड़ियों को हटवाया गया है। मिर्जापुर में मगरमच्छ एक घर में घुस गया। वन कर्मियों ने रेस्क्यू किया। बिजनौर में बारिश से बारात घर की दीवार ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बुलंदशहर में कार और बाइकें डूब गईं। एक पक्का मकान गिर गया। हालांकि गनीमत यह रही कि उस वक्त घर में कोई नहीं था। लखनऊ में जोरदार बारिश से एक मकान ढह गया। कानपुर में ब्रह्म नगर चौराहे पर 10 फीट तक सड़क धंस गई। सहारनपुर SP ऑफिस में बारिश का पानी घुस गया है। वाराणसी में शाम को 2 घंटे की बारिश से सड़कों पर 2 से 4 फीट पानी भर गया। बाढ़-बारिश की तस्वीरें देखिए- मौसम विभाग ने आज 35 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…