काशी में हरिश्चंद्र घाट जलमग्न, शवदाह स्थल बदला:रत्नेश्वर महादेव मंदिर भी गंगा में आधा से ज्यादा डूबा; 35 जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी में मानसून सीजन में नदियां उफान पर हैं। वाराणसी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर गंगा में आधे से ज्यादा डूब गया है। यह दुनिया का पहला झुका हुआ मंदिर माना जाता है। हरिश्चंद्र घाट भी डूब गया है। इसके चलते शवदाह स्थल बदल दिया गया है। इसके अलावा पंडा-पुरोहितों की 300 से ज्यादा चौकियां डूब गई हैं। गंगा का जलस्तर 4 दिन में 15 फीट तक बढ़ा है। रात 11 बजे तक गंगा का जलस्तर 62.62 मीटर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश लखीमपुर खीरी में 245.9 मिमी हुई। पूरे प्रदेश की बात करें तो 2.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य 5.7 मिमी से 53 प्रतिशत कम है। वहीं, एक जून से अब तक प्रदेश में 133.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 122.5 मिमी से 18 प्रतिशत अधिक है। मौसम के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…