साहिल-मुस्कान केस, बयान देते वक्त रोया सौरभ का बड़ा भाई:2 बार पानी मांगा, कोर्टरूम में बैठाया गया, 30 मिनट में सुनाई हत्याकांड की पूरी कहानी

सर ! वीडियो में दिख रही लड़की मेरी भाभी है और दूसरा उसका प्रेमी साहिल शुक्ला। इन दोनों ने ही मिलकर मेरे भाई सौरभ की हत्या कर दी। लाश को ड्रम में भरकर सीमेंट के घोल से बंद कर दिया। इतना कहते-कहते मेरठ के चर्चित साहिल-मुस्कान केस का वादी राहुल कोर्ट रूम में जज के सामने रोने लगा। दरअसल, मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस का कोर्ट में ट्रायल शुरू हो चुका है। शुक्रवार 4 जुलाई को मुकदमे में वादी के कोर्ट में बयान कराए गए। इस मामले में मृतक सौरभ का बड़ा भाई राहुल उर्फ बबलू वादी है। राहुल कोर्ट में बयान देने पहुंचा तो मुस्कान, साहिल को कैमरे पर देखकर रो पड़ा। साहिल- मुस्कान की वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी शुक्रवार को जिला जज संजीव पांडेय की कोर्ट में सौरभ हत्याकांड में वादी के बयान दर्ज कराए गए। सौरभ के भाई को डायस में खड़ा कर जज के सामने पेश किया गया। उधर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुस्कान, साहिल को जोड़ा गया। कोर्टरूम में डिफेंस की तरफ से सरकारी वकील रेखा जैन, वादी पक्ष के वकील और सरकार की तरफ से डीजीसी कृष्णकुमार चौबे जुड़े। जज ने पूछा, कैमरे पर दिख रहे लड़का-लड़की कौन? डायस में पहुंचते ही जज ने पहले राहुल का नाम पूछा। इसके बाद बयान शुरू हुए। जज ने पूछा कि कैमरे पर दिख रहे युवक-युवती को पहचानते हो ये कौन है? राहुल ने कहा कि ये मेरी भाभी, मेरे छोटे भाई मृतक सौरभ की पत्नी मुस्कान और ये लड़का भाभी का प्रेमी और पड़ोसी साहिल शुक्ला है। जज ने पूछा कि इन्होंने क्या किया है? इस सवाल पर राहुल का गला रुंध गया। कहा इन दोनों ने मिलकर मेरे भाई सौरभ की हत्या की है। भाई को याद कर रोने लगा राहुल डायस में खड़े होकर लगभग 30 मिनट तक वादी के बयान हुए। राहुल ने 3 मार्च से लेकर 19 मार्च का 15 दिनों का पूरा घटनाक्रम बताया। इस दौरान राहुल का गला बार-बार रुंध जाता था। वो बोलते-बोलते रुक गया। बयानों के दरम्यान उसने 2 बार पानी पिया। सौरभ मर्डर को याद करके राहुल इतना इमोशनल हुआ कि उसे 2 बार कोर्ट रूम में बैठाया गया। जज भी उसको सांत्वना देते दिखे- बोले आराम से बताइए। जिसके बाद दोबारा बयान कराए गए। सोमवार को होगा क्रॉस एग्जामिनेशन
डीजीसी कृष्णकुमार चौबे ने बताया कि मुकदमे में 7 जुलाई की तारीख लगी है। सोमवार 7 जुलाई को वादी के बयानों पर जिरह होगी। जिसमें उससे क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा। गवाह ने बयानों में सारे तथ्यों का समर्थन किया है, सारी घटना का समर्थन किया है। अब पढ़िए सौरभ के भाई राहुल का कोर्ट में दिया गया पूरा बयान मेरा छोटा भाई सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ ब्रहमपुरी में रहता था। वो 3 मार्च से गायब था। मैं उनके घर गया तो देखा वहां ताला पड़ा है। मैं 5 मार्च को दोबारा देखने गया वो नहीं मिला। 17 मार्च को दोबारा उसके घर गया वो नहीं मिला। घर में ताला पड़ा था। 18 मार्च को फिर गया तो वहां ताला पड़ा था। इसके बाद मुझे कुछ ठीक नहीं लगा। शक होने पर मैं ब्रहमपुरी थाने पहुंचा। वहां मैंने घर पर लगातार ताला पड़े होने की बात बताई। इसके बाद मिसिंग कंप्लेन लिखकर दी। तभी मेरे पास किसी का फोन आया बताया कि मेरे भाई की हत्या हुई है। ये मैंने पुलिस को बताया। पुलिस को मैंने साहिल और मुस्कान दोनों के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ब्रहमपुरी में साहिल के घर जाकर वहां से मुस्कान साहिल दोनों को पकड़कर लाई। ये मेरी भाभी ये उसका प्रेमी साहिल है इन्होंने मिलकर हत्या की इन्हीं की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया और बॉडी बरामद कराई है। राहुल ने बताया कि मेरी भाभी के पास में रहने वाले साहिल शुक्ला नामक लड़के से संबंध बन गए थे। हमने हमारे परिवार ने इसे समझाया कि अपना परिवार देखें। सौरभ से भी कहा लेकिन उसने कहा भइया मेरी पत्नी है ठीक हो जाएगी। ————– ये खबर भी पढ़िए एक किलो का ‘योगी’ आम देखकर चौंके CM:कटहल जैसा दिखता है मोदी-3.0 आम; VIDEO में लखनऊ का मैंगो फेस्टिवल लखनऊ के शिल्पग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव का शुक्रवार को आगाज हुआ। मैंगो फेस्टिवल में आम की 800 से अधिक वैराइटी का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें पांच प्रकार के आम यहां आने वाले लोगों को सबसे अधिक लुभा रहे हैं। सबसे वजनी भृगु आम चार से पांच किलो का है। यह लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है। पूरी खबर पढ़िए