एक किलो का ‘योगी’ आम देखकर चौंके CM:कटहल जैसा दिखता है मोदी-3.0 आम; VIDEO में लखनऊ का मैंगो फेस्टिवल

लखनऊ के शिल्पग्राम में 3 दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का शुक्रवार को आगाज हुआ। इसमें आम की 800 से अधिक वैराइटी का प्रदर्शन किया जा रहा है। एक किलो का ‘योगी’ आम, ऊपर से कटहल जैसा दिखने वाला मोदी-3.0 आम, 4-5 किलो का वजनी भृगु आम लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। VIDEO स्टोरी में देखिए मैंगो फेस्टिवल।