भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को विशेश्वरगंज, बहराइच में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री हेमा निगम उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन मंडल महामंत्री प्रमोद शुक्ल और विकास पांडेय ने किया। उन्होंने डॉ. मुखर्जी के बलिदान और सिद्धांतों की वर्तमान राजनीति में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। साथ ही युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया। विचार गोष्ठी में युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, मंत्री अभिषेक पटेल और वरिष्ठ नेता दिहालदास मिश्र समेत कई कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने डॉ. मुखर्जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।