मुरादाबाद में शिक्षक की गोली मारकर हत्या:गांव के बाहर पड़ी मिली खून से लथपथ लाश, पास में पड़ी थी बाइक

मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षक की लाश रविवार सुबह शिक्षक के गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में पड़ी मिली। पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने शिक्षक को आंख में गोली मारी, जो उनके सिर को चीरते हुए पार निकल गई। घटना मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र में ​​​​​ गांव ​​रमपुरा की है। शिक्षक प्रवीण सिंह उर्फ सीटू की लाश रामपुर से मुबारकपुर मार्ग पर पड़ी मिली। प्रवीण सिंह उर्फ सीटू पुत्र खिलेंद्र सिंह अपना गांव रमपुरा छोड़कर चंदौसी के मोहल्ला अशोक नगर में रहने लगे थे।
रविवार की सुबह उनकी लाश उनके पैतृक गांव रमपुरा के नजदीक मुबारक पुर मार्ग पर खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली लोग सन्न रह गए। लाश के पास में ही प्रवीण सिंह की बाइक भी पड़ी थी। रविवार सुबह अपने खेतों पर पहुंचे किसानों की नजर लाश पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
परिजनों ने बताया कि मृतक प्रवीण सिंह गांव नुरुद्दीनपुर गंज के सरकारी प्राइमरी स्कूल में अध्यापक थे। करीब 12 साल पहले ही गांव छोड़कर चंदौसी के मोहल्ला अशोक नगर में रहने लगे थे। सूचना मिलते ही चंदौसी से शिक्षक का परिवार भी रोता बिलखता घटनास्थल पर पहुंच गया।
प्रवीण सिंह के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम मृतक प्रवीण बाइक लेकर घूमने निकले थे। इसके बाद वह वापस लौट कर नहीं आए। काफी तलाश करने के बाद भी प्रवीण का कहीं कुछ पता नहीं चला।