आज 44 जिलों में बारिश का अलर्ट:24 घंटे में 57 जिलों में 9.5 मिमी बरसात हुई; ललितपुर में बांध के 6 गेट खोले

यूपी में मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने आज 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 57 जिलों में 9.5 मिमी बारिश हुई। एक जून से 9 जून तक प्रदेश में मौसम विभाग ने 160.8 मिमी बारिश का अनुमान जताया था, हालांकि 164.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। ये अनुमान से 2% ज्यादा है। बुधवार को सुल्तानपुर में सबसे ज्यादा 75.1 मिमी बारिश हुई। इसके बाद अयोध्या में 56.9 मिमी, श्रावस्ती में 48.9 मिमी बारिश हुई। ललितपुर में लगातार बारिश से जमरार और उटारी बांध भर गए हैं। बुधवार को उटारी के 4 गेट और जमरार बांध के 2 गेट खोल दिए गए। अयोध्या में इतनी बारिश हुई है कि सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया है। कारें और बाइकें आधी डूब गई हैं। जलवानपुरा में कई घरों में भी पानी घुस गया है। लोग बेडरूम से पानी निकालते नजर आए। सुल्तानपुर में मूसलाधार बारिश के चलते रोडवेज बस स्टैंड की बाउंड्रीवाल पलभर में ढह गई। गनीमत रही कि जिस वक्त बाउंड्रीवाल गिरी, वहां कोई मौजूद नहीं था। वाराणसी में गंगा के सभी 84 घाट डूबे वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रति घंटे 6 सेंटीमीटर की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है। सभी 84 घाटों का आपसी संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। घाटों के निचले इलाकों में स्थित सभी मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। बुधवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 63.85 मीटर रिकॉर्ड किया गया। चेतावनी बिंदु (वॉर्निंग लेवल) 70.2 मीटर है। बारिश की तस्वीरें देखिए…