झांसी में 15 हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार:केस में धारा बढ़ाने की एवज में मांगी थी घूस, एंटी करप्शन टीम को देख कांपने लगा

झांसी में गुरुवार सुबह एंटी करप्शन टीम ने दरोगा विनीत कुमार को 15 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। वो मऊरानीपुर थाने में तैनात हैं। उन्होंने यह रिश्वत मारपीट से जुड‌े़ एक मामले में धारा बढ़ाने की एवज में मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी की। सुबह पीड़ित से दरोगा ने रिश्वत ली तो टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लेकर झांसी के प्रेमनगर थाना पहुंची। यहां दरोगा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। मारपीट के केस में मांगी थी घूस
28 जून को मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मेलौनी गांव में ज्वाला प्रसाद यादव और बृजकिशोर के बीच मारपीट हो गई थी। अगले दिन ज्वाला के बेटे अभिषेक यादव उर्फ छोटू ने बृजकिशोर और अन्य पर मऊरानीपुर थाने में मारपीट का केस दर्ज कराया था। दूसरे पक्ष के बृजकिशोर की तहरीर पर ज्वाला, अभिषेक और अन्य पर केस दर्ज हुआ था। दोनों मामले की जांच दरोगा विनीत कुमार को सौंपी गई। मारपीट में ज्वाला को गंभीर चोट आई थी। उनका पैर टूट गया था। इस पर अभिषेक ने दरोगा से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई कर धारा बढ़ाने के लिए कहा तो वो 40 हजार रुपए की डिमांड करने लगे। डील फाइनल होने पर कार्रवाई हुई
अभिषेक यादव ने बताया- मेरे पिता का पैर टूट गया था और कंधे में भी गंभीर चोट थी। 12 दिन से दरोगा विनीत कुमार न धारा बढ़ा रहे थे और न ही आरोपियों पर कार्रवाई कर रहे थे। पैर टूटने की धारा बढ़ाने की एवज में वो रिश्वत मांग रहे थे। 40 हजार रुपए में बात फाइनल हो गई। इसमें 15 हजार रुपए एडवांस और 25 हजार रुपए धारा बढ़ाने के बाद देने थे। दरोगा बागपत का रहने वाला
अभिषेक यादव ने बताया- हमने एंटी करप्शन टीम को शिकायत कर दी। दरोगा ने गुरुवार सुबह पैसे लेकर मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे पर बुलाया। निरीक्षक ठाकुरदास के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम पीड़ित को लेकर अंबेडकर चौराहे पहुंची। यहां दरोगा आया और मुझे फोन किया। मैंने उसको 15 हजार रुपए दे दिए। तभी टीम ने इशारा पाकर दरोगा विनीत कुमार को पकड़ लिया। आरोपी दरोगा विनीत कुमार बागपत के टटीरी का रहने वाला है। —————– ये खबर भी पढ़िए- अयोध्या में कॉन्स्टेबल ने रिक्शेवाले से रिश्वत ली, लाइन हाजिर अयोध्या के लता चौक पर तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल जोखन यादव का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। वह एक ई-रिक्शा चालक से पैसे ले रहा है। कॉन्स्टेबल नोट को मुट्ठी में दबाए हुए दिखाई दे रहा है और उसे छिपाने की कोशिश कर रहा है। अयोध्या सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया- वीडियो सामने आने पर आरोपी कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। वीडियो और आरोपों की जांच कराई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…