कानपुर में एक कारीगर मुहं में 150 ग्राम सोना भरकर फरार हो गया। उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। गोल्ड की कीमत 15 लाख रुपए है। आरोपी सोना चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित ज्वेलर आरोपी के घर पहुंचे, मगर वह नहीं मिला। फिर उन्होंने घटना की जानकारी आल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी। 12 जुलाई को वह कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। घटना 9 जुलाई की है। 4 महीने पहले ही दुकान पर काम करने आया था आरोपी कारीगर
मूलरूप से वेस्ट बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, श्याम सुंदर गांव निवासी शुभांकर सामन्ता शहर में चौक सराफा स्थित गर्ग मार्केट में रहते हैं। यहीं पर उनकी दुकान है। वह सोने के जेवरात बनाने का काम 15 सालों से कर रहे हैं। शुभांकर ने बताया कि 4 महीने पहले पश्चिम मेदिनीपुर के श्रीरामपुर दासपुर गांव निवासी सुजित सामन्ता काम करने आया था। वह 29 मई को अपने गांव गए थे। जाने से पहले उन्होंने 15 लाख कीमत का 150 ग्राम सोना सुजित को कुंडल और लॉकेट बनाने के लिए दे गए थे। 8 जुलाई को शुभांकर की कारीगरों से फोन पर बात हुई। सुजित ने बताया कि उसने 25 से 30 लॉकेट तैयार कर लिए हैं। 9 जुलाई की शाम करीब 5 बजे शुभांकर ने फिर कारीगर रघुनाथ अधिकारी फोन किया। दुकान के बारे में पूछा। रघुनाथ ने बताया- सुजित दुकान से चला गया है। उसका मोबाइल बंद है। शुभांकर ने बताया कि रघुनाथ से बात करने के बाद मैंने सुजित को कई बार फोन किया। मगर उसका नंबर स्विच आफ आया। दुकान नहीं आने पर फोन किया, नंबर स्विच आफ मिला
10 जुलाई को रघुनाथ को फिर फोन किया। उसने बताया कि सुजित आज भी दुकान नहीं आया है। उसका नंबर भी बंद आ रहा है। मैंने भी उसे फोन किया, मगर सुजित का फोन बंद मिला। बताया कि उसका गांव मेरे गांव से 25 किलोमीटर दूर है। मैं उसके गांव पहुंचा। यहां सुजित के पिता सुदर्शन सामन्ता मिले। मैंने उनसे सुजित के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि वह गांव नहीं आया है। फिर मैं उसके गांव से लौट आया। 11 जुलाई को मैं कानपुर पहुंचा। दुकान गया और CCTV फुटेज चेक की। डेढ़ मिनट की फुटेज में सुजित सोना चोरी करते दिखा। सीसीटीवी में सुजित पहले काम करता दिख रहा है। फिर वह दाएं हाथ से सोना उठाकर बाएं हाथ में रखकर मुठ्ठी बंद कर लेता है। बाकी बचा सोना वह मुहं में रखकर दुकान से बाहर निकल जाता है। एसोसिएशन ने की पुलिस से शिकायत
शुभांकर ने घटना की जानकारी आल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा व महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल को दी। जिसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारी पीड़ित को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। आरोपी पर केस दर्ज, पुलिस कर रही तलाश
इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गईं हैं। उसके जानने वालों से भी संपर्क किया जा रहा है। बताया कि पीड़ित कारोबारी ने सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। …………………….. ये खबर भी पढ़िए- डॉक्टर ने मौत से पहले प्रेग्नेंट पत्नी को सेल्फी भेजी, सुबह खबर मिली तो चिल्ला पड़ी, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मिली थी लाश गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में केरल के डॉ. अबीशो डेविड की मौत से हर कोई हैरान है। डॉक्टर ने मौत से पहले अपनी पत्नी को सेल्फी भेजी थी। उन्हें आखिरी मैसेज में लिखा था- खाना खाने जा रहा हूं। शुक्रवार सुबह जैसे ही प्रेग्नेंट पत्नी को डॉक्टर की मौत की खबर मिली, वह जोर से चिल्ला पड़ीं। पढ़ें पूरी खबर…
मूलरूप से वेस्ट बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, श्याम सुंदर गांव निवासी शुभांकर सामन्ता शहर में चौक सराफा स्थित गर्ग मार्केट में रहते हैं। यहीं पर उनकी दुकान है। वह सोने के जेवरात बनाने का काम 15 सालों से कर रहे हैं। शुभांकर ने बताया कि 4 महीने पहले पश्चिम मेदिनीपुर के श्रीरामपुर दासपुर गांव निवासी सुजित सामन्ता काम करने आया था। वह 29 मई को अपने गांव गए थे। जाने से पहले उन्होंने 15 लाख कीमत का 150 ग्राम सोना सुजित को कुंडल और लॉकेट बनाने के लिए दे गए थे। 8 जुलाई को शुभांकर की कारीगरों से फोन पर बात हुई। सुजित ने बताया कि उसने 25 से 30 लॉकेट तैयार कर लिए हैं। 9 जुलाई की शाम करीब 5 बजे शुभांकर ने फिर कारीगर रघुनाथ अधिकारी फोन किया। दुकान के बारे में पूछा। रघुनाथ ने बताया- सुजित दुकान से चला गया है। उसका मोबाइल बंद है। शुभांकर ने बताया कि रघुनाथ से बात करने के बाद मैंने सुजित को कई बार फोन किया। मगर उसका नंबर स्विच आफ आया। दुकान नहीं आने पर फोन किया, नंबर स्विच आफ मिला
10 जुलाई को रघुनाथ को फिर फोन किया। उसने बताया कि सुजित आज भी दुकान नहीं आया है। उसका नंबर भी बंद आ रहा है। मैंने भी उसे फोन किया, मगर सुजित का फोन बंद मिला। बताया कि उसका गांव मेरे गांव से 25 किलोमीटर दूर है। मैं उसके गांव पहुंचा। यहां सुजित के पिता सुदर्शन सामन्ता मिले। मैंने उनसे सुजित के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि वह गांव नहीं आया है। फिर मैं उसके गांव से लौट आया। 11 जुलाई को मैं कानपुर पहुंचा। दुकान गया और CCTV फुटेज चेक की। डेढ़ मिनट की फुटेज में सुजित सोना चोरी करते दिखा। सीसीटीवी में सुजित पहले काम करता दिख रहा है। फिर वह दाएं हाथ से सोना उठाकर बाएं हाथ में रखकर मुठ्ठी बंद कर लेता है। बाकी बचा सोना वह मुहं में रखकर दुकान से बाहर निकल जाता है। एसोसिएशन ने की पुलिस से शिकायत
शुभांकर ने घटना की जानकारी आल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल वर्मा व महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल को दी। जिसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारी पीड़ित को लेकर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। आरोपी पर केस दर्ज, पुलिस कर रही तलाश
इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गईं हैं। उसके जानने वालों से भी संपर्क किया जा रहा है। बताया कि पीड़ित कारोबारी ने सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। …………………….. ये खबर भी पढ़िए- डॉक्टर ने मौत से पहले प्रेग्नेंट पत्नी को सेल्फी भेजी, सुबह खबर मिली तो चिल्ला पड़ी, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मिली थी लाश गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में केरल के डॉ. अबीशो डेविड की मौत से हर कोई हैरान है। डॉक्टर ने मौत से पहले अपनी पत्नी को सेल्फी भेजी थी। उन्हें आखिरी मैसेज में लिखा था- खाना खाने जा रहा हूं। शुक्रवार सुबह जैसे ही प्रेग्नेंट पत्नी को डॉक्टर की मौत की खबर मिली, वह जोर से चिल्ला पड़ीं। पढ़ें पूरी खबर…