उत्तराखंड में 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप:पिथौरागढ़ में बच्ची समेत 8 की मौत, 13 लोग सवार थे

उत्तराखंड में मंगलवार शाम पिथौरागढ़ जिले में एक मैक्स जीप बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी नदी में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक स्कूली बच्ची समेत 4 महिलाएं हैं। जबकि 5 घायल हुए हैं। हादसा सोनी पुल के पास हुआ। जीप मुवानी से बकटा जा रही थी। जिसमें 13 लोग सवार थे। सूचना पाकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। SDRF, पुलिस और अन्य रेस्क्यू टीमों ने घायलों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। मृतक बोकटा क्षेत्र के निवासी हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। सभी का मुवानी PHC में इलाज चल रहा है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे से जुड़े 2 फोटो देखिए… अब विस्तार से पढ़िए… प्रत्यक्षदर्शी बोले- गाड़ी के बेकाबू होने से हादसा हुआ
स्थानीय लोगों ने बताया, जीप शाम करीब 4 बजे यात्रियों को लेकर मुवानी से बकटा जा रही थी। जीप बकटा से थोड़ी ही दूर पर थी। तभी ड्राइवर संतुलन खो बैठा और जीप खाई में पलटते हुए नदी में जा गिरी। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। नदी में घायलों और मृतकों का ढेर लग गया। फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस एम्बुलेंस और राहत बचाव दल को लेकर मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने मौके से 8 लाशें निकाली हैं। जबकि 5 लोग घायल हैं। पुलिस घायलों से बात कर घटना की जानकारी ले रही है। मृतकों के पास से मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान की जा रही है। NDRF और SDRF मौके पर पहुंची
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया, आज शाम करीब 4 बजे हादसे की सूचना मिली। घटना वाली जगह पर फौरन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भेजा गया। इसके अलावा ARTO और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही। हादसा किन कारणों से हुआ है। इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पिथौरागढ़ की SSP रेखा यादव ने बताया, गाड़ी मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा थी कि अचानक नियंत्रण बिगड़ गया। इससे गाड़ी नदी में जा गिरी। इस घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोगों की हालत अभी गंभीर है। CM धामी ने जताया दुख उत्तराखंड में जून में 5 हादसे हुए 15 जून: केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 7 लोगों की मौत हुई। जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे। 26 जून: चकराता के विकासनगर क्षेत्र में कालसी-चकराता मार्ग पर एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हुई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ। देवप्रयाग क्षेत्र के बादशाह होटल के पास एक थार कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जो अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे में 1 महिला गंभीर घायल और 5 लोग लापता हो गए। रुद्रप्रयाग के घोलतीर इलाके में यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर (बस) अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई। वाहन में ड्राइवर सहित 20 लोग सवार थे ——————— यह खबर भी पढ़िए… पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर युवक ने जान दी:फर्रुखाबाद में थाने से छूटकर घर पहुंचा था, सिपाहियों ने 50 हजार मांगे थे फर्रुखाबाद में एक युवक थाने से घर पहुंचा और फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे घरवालों ने उसे कमरे में फंदे पर लटका देखा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। इस पर एएसपी डॉ. संजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर…