बाराबंकी में वीडियो बनाकर बीटेक छात्र ने दी जान:कहा- छात्रा और उसके पिता ने झूठी शिकायत की, 30 लाख रुपए वसूले

बाराबंकी में एक बीटेक छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने मौत से पहले 34 सेकंड का एक वीडियो बनाया। वीडियो में उसने एक छात्रा और उसके परिवार पर झूठी शिकायत कर 30 लाख रुपए वसूलने के आरोप लगा। कहा- समझौते के बाद भी मुझे और परिवार वालों को परेशान किया जा रहा था। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जेवली गांव निवासी गुड्डू का इकलौता बेटा तुषार (20) बीटेक का छात्र था। वह शहर के लखबेड़ाबाग में अपने निजी मकान में परिवार के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसकी दोस्ती इंटर की एक छात्रा के भाई से थी। छात्रा बाराबंकी में अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहती थी। छात्रा का पिता लाखों रुपए लेकर प्रताड़ित कर रहे थे मां के अनुसार, छात्रा के भाई का उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान युवक और युवती के बीच प्रेम हो गया। एक सप्ताह पहले छात्रा के परिजनों ने तुषार पर उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाई। तुषार के परिवार का आरोप है कि सुलह के बाद भी छात्रा का पिता लाखों रुपए लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। रात को मोबाइल से 34 सेकेंड का वीडियो बनाया तुषार ने मंगलवार की रात में मां और बहन के साथ भोजन किया फिर मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोने चला गया। जबकि मां और बहन नीचे के कमरे में सो रहे थे। रात करीब 3 बजे उसने मोबाइल फोन पर एक 34 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद उसने अपनी मां की साड़ी से घर के आंगन में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार वालों ने शव देखा तो चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने तुषार का अंतिम संस्कार कर दिया। तुषार के परिवार ने सतीश चंद्र वर्मा और उसके परिजनों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब पढ़िए छात्र ने वीडियो में क्या कहा… मैं तुषार वर्मा मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं आराध्या वर्मा, आयुष वर्मा और मजनू वर्मा की वजह से मेरे ऊपर थाने में जाके पहले गलत आरोप लगाए। फिर अब मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। इन लोगों ने मेरे घर वालों से 30 लाख रुपए लिए हैं। अभी भी यह लोग शांत नहीं हैं। फर्जी के बवाल कर रहे हैं। मैं इनसे बहुत दूर हूं। फिर भी यह लोग मेरी लाइफ में इंटरफेयर कर रहे हैं। सिर्फ आराध्या वर्मा, आयुष वर्मा और उनके पिता। ——————————- ये खबर भी पढ़ें… छांगुर बाबा ने मुंबई से दुबई तक करवाया धर्मांतरण, डिग्री कॉलेज बनवा रहा था, मजार की 5 बीघा जमीन पर थी नजर; पढ़ें पूरी कहानी बलरामपुर में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा बड़े लेवल पर धर्मांतरण करने की प्लानिंग में था। इसके लिए वह बंगले से लगे जमीन पर डिग्री कॉलेज बनवा रहा था। बलरामपुर के बाद आजमगढ़ को अपना दूसरा मुख्यालय बना रहा था। ATS सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा बड़े स्तर पर धर्मांतरण की प्लानिंग कर रहा था। ATS इन सबकी एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर ED को देगी। ED प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज करके इस पूरे नेटवर्क के पैसे के लेनदेन का पता लगाएगी। पढ़िए पूरी खबर…