यूपी में बारिश का दौर जारी है। यूपी के 10 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके अलावा 56 जिलों में बारिश के साथ 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट है। चित्रकूट में लगातार बारिश हो रही है। जिले की सभी नदियां उफान पर हैं। यहां पिछले एक हफ्ते में 221 MM बारिश हुई है। मानिकपुर बरदहा नदी पर बनी पुलिया के ऊपर से 2 फीट पानी बह रहा है। शनिवार सुबह एक गर्भवती महिला को दवा लेने नदी के उस पार जाना था। चार लोगों ने उसकी मदद की तब महिला नदी पार कर सकी। काशी में गंगा नदी वॉर्निंग लेवल से सिर्फ 72 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। 84 घाट डूबने के बाद अब गंगा का पानी अस्सी घाट की सड़क तक पहुंच गया है। दशाश्वमेध घाट की जल पुलिस चौकी में भी पानी घुस गया है। शुक्रवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 69.96 मीटर दर्ज किया गया था। मिर्जापुर में शुक्रवार को मगरमच्छ सुसुआड नाला से निकलकर मैदान में आ गया। 20 मिनट तक बाहर रहा। इस दौरान, उसने घास चर रही एक गाय को दौड़ा लिया। वहां मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों से मगरमच्छ को खेत की ओर खदेड़ दिया। पिछले 48 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 18 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 6 मौतें चित्रकूट में हुई हैं। इसके अलावा महोबा, बांदा और मुरादाबाद में 3-3 लोगों की जान गई है, जबकि गाजीपुर, ललितपुर और गोंडा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। तस्वीरें देखिए- लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- दक्षिणी-पूर्वी यूपी के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र आगे की ओर खिसक गया है। रविवार और सोमवार को प्रदेश के तराई इलाकों में अच्छी बारिश के संकेत हैं। कल 30 जिलों में 1.3 मिमी बारिश पूरे प्रदेश की बात करें तो 30 जिलों में 1.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यह सामान्य 8.6 मिमी से 85% कम है। वहीं, 1 जून से 18 जुलाई तक यूपी में कुल 270.2 मिमी बारिश हुई, जो नॉर्मल 256.4 मिमी से 5% अधिक है। यानी, प्रदेश में मानसूनी बारिश अच्छी हो रही है।