मेरठ SP ने संगीत सोम की गाड़ी रोकी, हॉट-टॉक:पूर्व विधायक बोले- कार नहीं लौटेगी, फिर 3 किमी घूमकर योगी के कार्यक्रम में पहुंचे

मेरठ में सीएम योगी के कार्यक्रम मे जा रहे पूर्व विधायक संगीत सोम की पुलिस ने कार रोक दी। इससे वे नाराज हो गए। बोले- मेरी कार नहीं लौटेगी। 20 मिनट तक SP ट्रैफिक और ADM सिटी के साथ हॉट-टॉक हुई। SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने संगीत सोम से रिक्वेस्ट की कि आप सरकारी गाड़ी से आगे चले जाएं, प्राइवेट गाड़ी नहीं जाएगी। बैरिकेडिंग नहीं हटेगी। फिर संगीत सोम वहां से लौट गए और 3 किमी घूमकर योगी के कार्यक्रम में पहुंचे। पूरे समय योगी के साथ मंच पर मौजूद रहे। CM योगी आज मोदीपुरम में पहुंचे। सीएम ने दुल्हैड़ा चौकी के पास कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। निजी गाड़ी से जाने पर अड़े थे संगीत सोम
मोदीपुरम में दुल्हैड़ा चौकी के पास जहां योगी का कार्यक्रम है, वहां हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ चुकी थी। योगी भी थोड़ी ही देर में आने वाले थे। इसलिए पुलिस प्रशासन ने रास्ते को वनवे किया था। इसके बावजूद संगीत सोम ने कहा कि वो अपनी निजी गाड़ी से ही कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। संगीत सोम को समझाने के लिए SP ट्रैफिक राघवेंद्र और ADM सिटी ब्रजेश कुमार समझाते रहे। लेकिन, संगीत सोम नहीं माने। 2 तस्वीरें देखिए समर्थकों ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश की
संगीत सोम ने कहा कि वो जाएंगे तो अपनी ही प्राइवेट गाड़ी से जाएंगे, अन्यथा यहीं बीच रास्ते में खड़े रहेंगे। कार से उतरकर यहीं बैठ जाएंगे। अफसरों ने कहा कि उनके लिए सरकारी गाड़ी से अंदर जाने की व्यवस्था की गई है। आप उसमें जाएं, लेकिन संगीत सोम नहीं माने। कहा किसी सरकारी गाड़ी में नहीं जाऊंगा। अफसरों ने कहा- ठीक है, लेकिन हम बैरिकेडिंग नहीं हटाएंगे। इस दौरान संगीत सोम के समर्थकों ने बैरिकेड्स हटाने की कई बार कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। शुरुआती बहस के बीच संगीत सोम ने पत्रकारों से बातचीत में मुस्कुराते हुए कहा था- गाड़ी पीछे नहीं हटेगी, ये आयोजन हमारा है। हमारे सीएम आ रहे हैं। इसलिए व्यवस्था बनाना हमारा कर्तव्य है। गाड़ी आगे जाएगी, आप निश्चिंत रहें। राज्यसभा सांसद की भी गाड़ी रोकी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी भड़के मेरठ में CM योगी के कार्यक्रम में जाते वक्त राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की कार को रास्ते में ही पुलिस वालों ने रोक दिया गया। कांवड़ रूट पर ड्यूटी में तैनात पुलिस, प्रशासनिक अफसर लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पहचान नहीं सके और उनकी कार रोक दी। इससे गुस्साए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा- यहीं बीच में गाड़ी खड़ी कर दूंगा। अभी पता लग जाएगा। इसके बाद जब ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जानकारी हुई तो उनकी कार को आगे भेजा।