सावन का रविवार को 10वां दिन है। सावन का कल दूसरा सोमवार है। यूपी में सड़कों और हाईवे पर कांवड़ियों का रेला उमड़ा है। फिरोजाबाद में रविवार देर शाम करीब सवा नौ बजे कांवड़ियों पर लोग फूल बरसा रहे थे। तभी उन पर ओवरब्रिज से चिकन के अवशेष फेंके गए। इससे लोग भड़क उठे। गनीमत रही कि कांवड़ खंडित नहीं हुई। पुलिस ने सड़क साफ करवाई। फूल बिछवाए और कांवड़ियों को विदा किया। चंदौसी में सीओ अनुज चौधरी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए। उन्होंने कहा कि दूर-दूर से आने वाले भक्तों की सहायता और हौसला बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, काशी में घाटों पर मौजूद कांवड़ियों ने जमकर डांस किया। वहीं, गोंडा में कांवड़िए जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर की सवारी करते दिखे। हरियाणा के जींद में रहने वाले केशव सोनी ने 10 हजार रुपए की लागत से नंदी कांवड़ तैयार की है। शामली पहुंचने पर लोगों ने रास्ते भर इसके साथ सेल्फी ली। केशव ने अपनी बाइक को नंदी बैल का रूप दिया है। उस पर भोलेनाथ की प्रतिमा विराजमान है। चारों ओर लाइटों की जगमगाहट है। उसमें बजते भजन भक्तों को भाव-विभोर कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली से लौटते वक्त सीएम योगी ने गाजियाबाद में दूधेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके बाद बागपत में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की। योगी फिर मेरठ पहुंचे। वहां मंच से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। ऑपरेशन सिंदूर की कांवड़ को योगी ने हाथ देकर रोका। उस पर फूल बरसाए। कहा- कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। कुछ उपद्रवी कांवड़ियों के वेश में छिपे हैं। उन्हें बेनकाब करें। उपद्रवी को पनपने न दें। कांवड़ को बदनाम करने वाले उपद्रवियों के सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं। यात्रा के बाद उनके पोस्टर चस्पा करने वाले हैं। ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। शिवभक्त खुद कानून हाथ में लेने की बजाय पुलिस प्रशासन को सूचना दें। सपा सांसद रामगोपाल यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया। कहा- अगर सीएम ऐसा कह रहे हैं तो यह सदी का सबसे बड़ा झूठ है। कांवड़ियों में हमारे समर्थक सबसे ज्यादा हैं। उनके कौन से समर्थक हैं। दरअसल, सीएम योगी ने 2 दिन पहले वाराणसी में कहा था- कांवड़ियों को उपद्रवी और आतंकवादी तक बोलने का दुस्साहस होता है। यह वही मानसिकता है, जो हर प्रकार से भारत की विरासत को अपमानित करना चाहती है। संगीत सोम और लक्ष्मीकांत वाजपेयी की पुलिस से बहस
मेरठ में योगी के कार्यक्रम में जाते वक्त भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम की पुलिस से बहस हो गई। कांवड़ियों की भीड़ के कारण पुलिस ने उन्हें प्राइवेट गाड़ी से कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया था। संगीत सोम गाड़ी ले जाने पर अड़ गए। 20 मिनट तक एसपी से बहस हुई। इसके बाद संगीत सोम वहां से चले गए। फिर दूसरे रास्ते से सीएम के कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की कार को भी रास्ते में ही पुलिस वालों ने रोक दिया। इससे गुस्साए सांसद ने कहा- यहीं बीच में गाड़ी खड़ी कर दूंगा। अभी पता लग जाएगा। दरअसल, अफसर उन्हें पहचान नहीं सके। बाद में उन्होंने अपना परिचय दिया तो पुलिसवालों ने उनकी कार को आगे भेजा। गाजियाबाद में दो कांवड़ियों की मौत गाजियाबाद में शनिवार देर रात एंबुलेंस ने बाइक और स्कूटी सवार कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। यह कांवड़िए हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। हापुड़ में पुलिस ने कांवड़ियों की सेवा की। पंखे से हवा की, पसीना पोंछा। तेज गर्मी के बीच कांवड़ियों पर गुलाबजल छिड़का। उत्तराखंड बॉर्डर पर 10 फीट से अधिक ऊंचे डीजे ले जा रहे कांवड़ियों को रोक दिया गया। डीजे की ऊंचाई की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के हरेंद्र शर्मा अपने 40 साथियों के साथ राम मंदिर की संरचना वाली कांवड़ लेकर निकले हैं। वह अभी हरिद्वार से गंगा जल लेकर मेरठ पहुंचे हैं। हरेंद्र ने बताया कि इसे बनाने में 8 लाख रुपए खर्च हुए हैं। वहीं, वाराणसी में शनिवार रात 8 बजे से डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया, जो कि सोमवार दोपहर तक लागू रहेगा। यूपी में कांवड़ यात्रा से जुड़े VIDEO और अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
मेरठ में योगी के कार्यक्रम में जाते वक्त भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम की पुलिस से बहस हो गई। कांवड़ियों की भीड़ के कारण पुलिस ने उन्हें प्राइवेट गाड़ी से कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया था। संगीत सोम गाड़ी ले जाने पर अड़ गए। 20 मिनट तक एसपी से बहस हुई। इसके बाद संगीत सोम वहां से चले गए। फिर दूसरे रास्ते से सीएम के कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी की कार को भी रास्ते में ही पुलिस वालों ने रोक दिया। इससे गुस्साए सांसद ने कहा- यहीं बीच में गाड़ी खड़ी कर दूंगा। अभी पता लग जाएगा। दरअसल, अफसर उन्हें पहचान नहीं सके। बाद में उन्होंने अपना परिचय दिया तो पुलिसवालों ने उनकी कार को आगे भेजा। गाजियाबाद में दो कांवड़ियों की मौत गाजियाबाद में शनिवार देर रात एंबुलेंस ने बाइक और स्कूटी सवार कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए। यह कांवड़िए हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। हापुड़ में पुलिस ने कांवड़ियों की सेवा की। पंखे से हवा की, पसीना पोंछा। तेज गर्मी के बीच कांवड़ियों पर गुलाबजल छिड़का। उत्तराखंड बॉर्डर पर 10 फीट से अधिक ऊंचे डीजे ले जा रहे कांवड़ियों को रोक दिया गया। डीजे की ऊंचाई की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के हरेंद्र शर्मा अपने 40 साथियों के साथ राम मंदिर की संरचना वाली कांवड़ लेकर निकले हैं। वह अभी हरिद्वार से गंगा जल लेकर मेरठ पहुंचे हैं। हरेंद्र ने बताया कि इसे बनाने में 8 लाख रुपए खर्च हुए हैं। वहीं, वाराणसी में शनिवार रात 8 बजे से डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया, जो कि सोमवार दोपहर तक लागू रहेगा। यूपी में कांवड़ यात्रा से जुड़े VIDEO और अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…