‘भागने का रास्ता नहीं मिलेगा…नाम जान लो मेरा’, VIDEO:कानपुर में ग्रामीणों को इंस्पेक्टर की धमकी; सपा बोली-अब बिजली मांगना भी अपराध

भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, रोज ही भागोगे बिना लाइट के बता दे रहा हूं, नाम जान लो… यह बोल थे सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट के। शनिवार देर रात बिजली आपूर्ति बहाल की मांग पर धरने पर बैठे ग्रामीणों को सचेंडी इंस्पेक्टर ने धमकाया। घटना से जुड़ा एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वायरल वीडियो को समाजवादी पार्टी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। 4 दिनों से बाधित बिजली आपूर्ति सचेंडी थानाक्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में बीते 4 दिनों से बिजली आपूर्ति को लेकर संकट बरकरार है। शिकायत के बावजूद आपूर्ति बहाल न होने पर शनिवार रात आक्रोशित ग्रामीण सब स्टेशन पहुंच कर धरने पर बैठ गए। हंगामे की जानकारी पर सचेंडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से छोटे–छोटे बच्चे उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं। यह बोले सचेंडी इंस्पेक्टर जिसके बाद इंस्पेक्टर के बोल बिगड़ गए, उन्होंने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि धमरमंगदपुर का रास्ता नहीं मिलेगा, बता दे रहे हैं… भागने का रास्ता नहीं मिलेगा। रोज ही भागोगे बिना लाइट के, सुन लो…पहचान लो और नाम जान लो…भागने का रास्ता नहीं मिलेगा। इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को धमकाया कि दूसरों के दरवाजे-दरवाजे भागोगे… इसके बाद उन्होंने अपने मातहत कर्मचारियों से कहा कि सब स्टेशन अधिकारियों से तहरीर लो। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप इसके बाद रविवार को सचेंडी सब स्टेशन के एसएसओ रविंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया गया कि बिजली आपूर्ति खराब बाधित होने के कारण अज्ञात व्यक्तियों ने सबस्टेशन में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया और गाली गलौज कर आपूर्ति बंद करा दी। एसएसओ की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। एसीपी बोले- 250 से 300 लोगों के पहुंचने की मिली जानकारी एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि शनिवार देर रात सचेंडी सबस्टेशन के एसडीओ और एक्सईएन ने जानकारी दी कि 250 से 300 अज्ञात लोगों ने सब स्टेशन पर आकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को धमकाया। इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने बात नहीं मानी और नेशनल हाईवे को जाम करने का प्रयास किया गया। जिसके बाद रविवार को सबस्टेशन के एसएसओ की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सपा ने एक्स पर यह लिखा… वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासत भी गरमा गई है। समाजवादी पार्टी ने वीडियो को एक्स पर साझा करते हुए लिखा जनता का शोषण कर रही योगी सरकार की पुलिस, कानपुर सचेंडी पावर हाउस पर 4 दिन से बिजली नहीं आ रही, शिकायत करने पहुंची जनता को इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने दी धमकी, बेहद शर्मनाक… भाजपा सरकार में बिजली मांगना भी अपराध है।