सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल कहने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा पर मुरादाबाद में FIR हुई। रविवार को महिला वकील सुनीता की शिकायत पर कटघर थाने में केस दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा- योगेंद्र राणा का बयान सामाजिक सौहार्द, महिला सम्मान और मर्यादा के खिलाफ है। इससे एक महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंची है। इधर, FIR दर्ज होने पर योगेंद्र राणा ने कहा- मैं माफी नहीं मांगूंगा। आजम खान महिला सांसद के इनरवियर (अंतर्वस्त्र) का कलर बताएं तो जायज है। मैंने निकाह का प्रस्ताव दिया तो गुनाह हो गया? मुझे सीख देने वाले पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने भरे मंच से एक महिला को तवायफ तक कहा था। उस वक्त नैतिकता और मर्यादा कहां गई थी, जब एक हिंदू महिला सांसद पर अभद्र और अश्लील टिप्पणी की जा रही थी? दरअसल, योगेंद्र राणा ने 19 जुलाई को वीडियो जारी कर इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी की थी। कहा था- मैं इकरा हसन से निकाह कबूल फरमाता हूं, वह भी कबूल करें। वह मुस्लिम धर्म अपनाए रखें, मेरे घर में नमाज पढ़ें। हालांकि, विवाद बढ़ता देख दो घंटे बाद राणा ने ये पोस्ट डिलीट कर दी। उनके इस बयान पर अखिलेश यादव और डॉ. एसटी हसन भड़क गए थे। चलिए, सिलसिलेवार तरीके से पूरा मामला जानते हैं… वकील बोलीं- राणा पर ऐसी कार्रवाई हो जो नजीर बने मझोला थाना क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली महिला वकील सुनीता रविवार को कटघर थाने पहुंचीं। यहां उन्होंने योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ तहरीर दी। कहा- राणा ने कैराना सांसद के बारे में जो बातें कहीं, वे अमर्यादित हैं और महिला सम्मान के खिलाफ हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। राणा का सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक करने की कार्रवाई की जाए। राणा के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो जो नजीर बने, ताकि भविष्य में कोई भी महिला सांसद पर ऐसी टिप्पणी न करे। राणा की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया- तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- राणा का करणी सेना से कोई संबंध नहीं करणी सेना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह चौहान ने कहा कि कि योगेंद्र राणा का करणी सेना से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने महिला सांसद का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें जेल भेजा जाए। हमें यह भी जानकारी नहीं है कि योगेंद्र राणा राजपूत समाज से है भी या नहीं। राजपूत समाज कभी किसी महिला का अपमान नहीं कर सकता। उन्होंने मायावती का उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व महिला सीएम ने भी कई बार राजपूतों के खिलाफ काम किए। कई को जेल भी भेजा, लेकिन राजपूत समाज ने कभी उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं की। हम अपनी मर्यादा जानते हैं। 19 जुलाई को योगेंद्र राणा ने क्या कहा, पूरा बयान पढ़िए कैराना सांसद इकरा हसन अभी अविवाहित हैं। मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं। मेरा घर मकान भी ठीकठाक है। मेरे पास जमीन जायदाद और माल भी कम नहीं है। मुरादाबाद में मेरे कई मकान हैं। मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है। इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं। मैं उन्हें अपने घर में नमाज पढ़ने की इजाजत इे दूंगा। लेकिन एक शर्त है कि असदुद्दीन और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे। मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है …कबूल है… कबूल है। राणा के बयान पर अखिलेश यादव और एसटी हसन ने क्या कहा था, पढ़िए …………………….. ये खबर भी पढ़िए- सहारनपुर में महिला चेयरमैन को ADM ने किया अपमानित, सपा सांसद इकरा हसन बोलीं- एडीएम को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए सहारनपुर में कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने एडीएम (ई) संतोष बहादुर सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि अधिकारी ने न सिर्फ महिला जनप्रतिनिधि का अपमान किया। बल्कि घंटों इंतजार करवाकर सिस्टम की संवेदनहीनता को भी उजागर किया। पढ़ें पूरी खबर