‘मैं खुद मिलने नहीं गया, सीएम ने मिलने बुलाया था’:गोंडा में बृजभूषण बोले- 31 महीने बाद मुलाकात हुई, मैंने ठाना था- नहीं बुलाएंगे तो नहीं जाऊंगा

कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- मैं खुद मुख्यमंत्री से मिलने के लिए नहीं गया था, बल्कि सीएम योगी ने मिलने की इच्छा जताई थी। उन्होंने मिलने के बुलाया था तो मैं मिलने के लिए गया था। हमारी मुलाकात 31 महीने बाद हुई है। मुझे मेरे बच्चों से संदेश मिला, कुछ ऑफीशियल संदेश भी मिले तब मैं उनसे मिलने गया। मैंने यसे ठाना था कि अगर वे नहीं बुलाएंगे तो मैं उनसे मिलने कभी नहीं जाऊंगा। बृजभूषण आज नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक प्रतिभा सम्मान समारोह शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने नवाबगंज और वजीरगंज विकासखंड के मेधावियों को सम्मानित किया। उसके बाद उन्होंने सीएम से मुलाकात को लेकर बयान दिया है। अब पढ़िये बृजभूषण के बयान की बड़ी बातें पूर्व सांसद बृजभूषण ने कहा- मेरा सीएम योगी आदित्यनाथ का 56 वर्ष का संबंध है, उनसे मेरा कोई वहां पर पॉलिटिकल सवाल नहीं हुआ है ना कोई राजनीति को लेकर चर्चा हुई है। एक तरीके से पारिवारिक शिष्टाचार मुलाकात हुई है जो उनके गले शिकवे हुए थे जो हमारे गले शिकवे थे उसी को लेकर हम दोनों लोगों ने चर्चा की है। 2023 में आया उतार चढ़ाव कल मैं 31 महीने बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। आप सब लोग जानते हैं की जीवन में उतार-चढ़ाव होता रहता है। ऐसा ही एक उतार जनवरी 2023 में मेरे ऊपर आया था और इस समय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हमारी बातचीत और मुलाकात बंद हो गई। 31 महीने तक ना मैं मिला सीएम योगी से ना हमने मिलने का कभी प्रयास किया क्योंकि जनवरी 2023 में मेरे लिए टर्निंग पॉइंट था। दिनकर की कविता पढ़ी मेरे ऊपर एक बहुत बड़ा आरोप लगा था और मुझे उसका सामना करना था मैंने दिनकर जी की एक कविता कभी पढ़ी “सच है विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती आती है, सूरमा नहीं विचलित होते, पल एक नहीं धीरज खोते, संकट का चरण कहते हैं जो आ पड़ता है सब सहते हैं।” उसी दिन मैं निश्चित कर लिया था कि यह लड़ाई मेरी है मुझे ही लड़ना है ना मैं सीएम योगी से मिला ना मैंने उनसे मिलने का प्रयास किया जनवरी महीने में ही ऐसी घटना घटती है। जब सीएम का प्रोग्राम रद्द हुआ तभी ठान लिया था उन्होंने आगे कहा- मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मेरे यहां लगा हुआ था किसी कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया, इस समय मेरी एक अधिकारी से बात होती है और मैंने कहा था। जब तक सीएम योगी आदित्यनाथ मुझे स्वयं नहीं बुलाएंगे तब तक मैं नहीं जाऊंगा। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिलने की इच्छा व्यक्त की, जब जब मेरे बच्चे जाते थे मेरा हाल-चाल पूछते थे। लेकिन मैं उनसे मिलने के लिए नहीं जाता था। उनका संदेश मुझे मेरे बच्चों के द्वारा और अधिकारियों के द्वारा भी प्राप्त हुआ मैंने पहले भी कहा था कि जब भी बुलाएंगे तब मैं मुलाकात करने के लिए जाऊंगा अगर नहीं बुलाएंगे तो नहीं जाऊंगा। कल मैं 31 महीने बाद मुलाकात करने गया था तो इस पर किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए केवल पुरानी बातें पुराने संबंध पर ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मेरी मुलाकात के दौरान बात हुई है। राहुल गांधी पर भी बोला हमला बृजभूषण ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- मैं वामपंथियों को खुला चैलेंज देता हूं, हमारे नंदिनी नगर में हो रही कथा में आएं, सनातन पर बहस कर लें। मैं तो राहुल गांधी से कहता हूं कि सनातन से इतनी नफरत क्यों है, मनुस्मृति से नफरत क्यों है, हमारे नंदिनी नगर-अयोध्या में आइए, एक हफ्ते रहिए। मेरा दावा है कि यहां से उनको हम सनातनी बनाकर ही भेजेंगे। बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 2 जनवरी से 7 जनवरी तक सद्गुरु रितेश्वर महाराज की कथा हो रही है। कथा में वही आएंगे जिनको सुनना है। सनातन और ज्ञान की धारा बहेगी। यहां से प्रतिदिन 1 लाख लोग नंदिनी नगर की धरती पर आएंगे। बोले- वामपंथियों को आमंत्रित करता हूं मैंने तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी चलेंगे दिया है, मैं वामपंथियों को भी आमंत्रित करता हूं। राहुल गांधी को भी आमंत्रित करता हूं कि अगर तुमको सनातन से इतनी नफरत है, मनु से इतनी नफरत है मनुस्मृति से इतनी नफरत है तो आओ नंदिनी नगर में अपनी बात रखो। मैं जानता हूं तुम्हारे पास कोई बात नहीं है। तुम कोई बात नहीं कह पाओगे लेकिन अगर एक सप्ताह नंदिनी नगर अयोध्या मैं रह जाओगे तो तुम सनातनी बनकर यहां से जाओगे। मैं तुमको सनातनी बनाकर के यहां से भेजूंगा। ये मेरा दावा है। बृजभूषण ने कहा- 50000 बच्चे कथा में रहेंगे। पुरुष और महिलाओं के अलग-अलग बैठने की जगह होगी। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।