यूपी में मुस्लिम कांवड़िए का जोरदार स्वागत, थिरके लोग:70km लेटते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचा पहलवान; शामली में कांवड़िए की बाइक जली

आज सावन की शिवरात्रि है। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों को महज 2-3 सेकेंड के लिए ही बाबा के दर्शन मिल पाए। भक्तों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। बुधवार सुबह 4 बजे बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। फूलों और बेल पत्रों से बाबा का श्रृंगार किया गया। इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। अयोध्या में कांवड़ियों की बस में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, बस में जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कांवड़िए मंदिर में दर्शन करने गए थे। वहीं, पहलवान धनंजय यादव जौनपुर से लेटते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा को जल अर्पित किया। जौनपुर से काशी विश्वनाथ मंदिर की दूरी करीब 70 किमी है। इसके अलावा, बागपत के रहने वाले स्पर्श राठी ने 140 किमी दौड़ लगाकर भगवान शिव को जल अर्पित किया। उन्होंने हरिद्वार की हर की पौड़ी से गंगाजल भरा और दौड़ते हुए बागपत के पट्टी रतराना स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किया। शामली में बुधवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर पानीपत जा रहे दो डाक कांवड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोटरसाइकिल में शॉर्ट सर्किट हुआ। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई। बागपत में मुस्लिम युवक साहिल ने हरिद्वार से कांवड़ लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। साहिल अपने हिंदू दोस्तों के साथ जब गांव चांदीनगर लौटे, तो गांववासियों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और ‘बम-बम भोले’ के नारों से उनका स्वागत किया। साहिल ने हरिद्वार से गंगाजल लाकर कांवड़ यात्रा पूरी की। बस्ती में मंगलवार देर रात सांसद मनोज तिवारी ने शिव भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने त्रिशूल लेकर डांस भी किया। मेरठ, अयोध्या और मुरादाबाद के शिवालयों में सावन की शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। तस्वीरें देखिए- सावन की शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए-