मथुरा में बुधवार को रिटायर्ड BSF कर्मी की हत्या कर दी गई। वह घर पर थे, तभी बदमाश घर में घुसे। उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा। हाथ-पैर बांधे। इसके बाद घर से नगदी, जेवर और बाहर खड़ी बाइक लेकर भाग निकले। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। CO अनिल कुमार सिंह, SP देहात सुरेश चंद रावत सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। कमरे के अंदर जाकर देखा, तो उनकी लाश बेड पर पड़ी मिली। पुलिस ने पूरे कमरे और आसपास की जगह को सील कर दिया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मोहल्ले वालों से पूछताछ कर रही है। ये मामला गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड बघेल मोहल्ला कुंजेरा रोड की समीप बनी गोपी बिहार कॉलोनी का है। 25 साल से राधाकुंड रहते थे
विनोद कृष्ण दास पांडे (56) पुत्र गणेश दत्त पांडे उत्तराखंड के रहने वाले थे। करीब 25 साल से राधाकुंड में रहकर भजन पूजा परिक्रमा करते थे। उन्होंने साधु भेष धारण कर रखा था। करीब 8 महीने से अपने भाई के मकान में रह रह रहे थे। बुधवार को पूरे दिन जब उनके घर में हलचल नहीं हुई तो गेट के अंदर विष्णु दास बाबा घुसे तो देखा ठाकुरजी के सामने बनी ओपन किचन में विनोद का शव पड़ा है। वह उल्टा पड़े थे। पीठ के पीछे हाथ पैर बंधे थे। उन्होंने बाहर आकर शोर मचाया। कॉलोनी में शिक्षा गुरु थे विनोद
राधाकुंड की गोपी बिहार कॉलोनी VIP मानी जाती है। विनोद अपने भाई के मकान में रहकर भजन साधना करते थे। उनके पिता भी धार्मिक भावना से रहते थे। कॉलोनी में सबके शिक्षा गुरु थे। लोग उन्हें अपना गुरु जैसा ही मानते थे और वे सबको राधारानी की भक्ति करने की कहते थे। सोहम चतुर्वेदी ने बताया कि किसी ने सामान को चोरी करने के लिए उनकी हत्या कर दी। पूरे दिन गेट नही खुला तो एक संत जी ने गेट खोला तो अंदर प्रभु जी मृत अवस्था में मिले। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया- कमरे में कई जगह सामान बिखरा मिला है। आशंका है कि घर से जेवर और नगदी गायब हुई है। मोहल्ले वालों का कहना है कि बाहर उनकी बाइक खड़ी रहती थी। जो गायब थी। वारदात रात में हुई या दिन में इसका पता लगाया जा रहा है। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। जांच के लिए 4 टीमें गठित की गई है। ……………….. ये खबर भी पढ़ें- गोरखपुर में 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोते-चिल्लाते बाहर आईं: एक बोली- ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने बुधवार को हंगामा कर दिया। 600 महिला सिपाही रोती- चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आ गईं। महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। एक ट्रेनी महिला सिपाही ने कहा- ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे हैं। हमारे वीडियो बन गए। पढ़ें पूरी खबर
विनोद कृष्ण दास पांडे (56) पुत्र गणेश दत्त पांडे उत्तराखंड के रहने वाले थे। करीब 25 साल से राधाकुंड में रहकर भजन पूजा परिक्रमा करते थे। उन्होंने साधु भेष धारण कर रखा था। करीब 8 महीने से अपने भाई के मकान में रह रह रहे थे। बुधवार को पूरे दिन जब उनके घर में हलचल नहीं हुई तो गेट के अंदर विष्णु दास बाबा घुसे तो देखा ठाकुरजी के सामने बनी ओपन किचन में विनोद का शव पड़ा है। वह उल्टा पड़े थे। पीठ के पीछे हाथ पैर बंधे थे। उन्होंने बाहर आकर शोर मचाया। कॉलोनी में शिक्षा गुरु थे विनोद
राधाकुंड की गोपी बिहार कॉलोनी VIP मानी जाती है। विनोद अपने भाई के मकान में रहकर भजन साधना करते थे। उनके पिता भी धार्मिक भावना से रहते थे। कॉलोनी में सबके शिक्षा गुरु थे। लोग उन्हें अपना गुरु जैसा ही मानते थे और वे सबको राधारानी की भक्ति करने की कहते थे। सोहम चतुर्वेदी ने बताया कि किसी ने सामान को चोरी करने के लिए उनकी हत्या कर दी। पूरे दिन गेट नही खुला तो एक संत जी ने गेट खोला तो अंदर प्रभु जी मृत अवस्था में मिले। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया- कमरे में कई जगह सामान बिखरा मिला है। आशंका है कि घर से जेवर और नगदी गायब हुई है। मोहल्ले वालों का कहना है कि बाहर उनकी बाइक खड़ी रहती थी। जो गायब थी। वारदात रात में हुई या दिन में इसका पता लगाया जा रहा है। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। जांच के लिए 4 टीमें गठित की गई है। ……………….. ये खबर भी पढ़ें- गोरखपुर में 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोते-चिल्लाते बाहर आईं: एक बोली- ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने बुधवार को हंगामा कर दिया। 600 महिला सिपाही रोती- चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आ गईं। महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। एक ट्रेनी महिला सिपाही ने कहा- ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे हैं। हमारे वीडियो बन गए। पढ़ें पूरी खबर