रवि किशन का घर नाले पर नहीं, अप्रूव्ड कॉलोनी में:योगी बोले थे- जलजमाव से असुविधा हुई तो दिक्कत हो जाएगी

रामगढ़ताल में सांसद रवि किशन का घर नाले पर बना है। अगर उनके घर की वजह से जलजमाव हुआ तो जनता को दिक्कत हो सकती है। – योगी आदित्यनाथ, 23 जुलाई, गोरखपुर गोरखपुर में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने BJP सांसद की चुटकी ली। सीएम हंसे तो साथ में पब्लिक भी ठहाके लगाने लगी। सीएम आगे बोले- मैंने पहले ही यह कहा था कि नाले पर न बनवाओ। देर-सबेर जनता को असुविधा होगी। नाले से थोड़ा हटकर बनाना, जिससे जल निकासी प्रॉपर हो सके। रवि किशन की बॉलीवुड से पॉलिटिक्स में एंट्री हुई है। वो रहने वाले तो जौनपुर के हैं, मगर चार मंजिला मकान गोरखपुर की लेक व्यू कॉलोनी में बनवाया है। क्या वाकई में रविकिशन का घर नाले पर बना हुआ है? या हमेशा की तरह सीएम योगी सांसद से मजाक कर रहे थे। ये जानने के लिए दैनिक भास्कर ऐप की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। पढ़िए रिपोर्ट… पॉश कॉलोनी में है सांसद का घर
सांसद का घर जिस लेक व्यू कालोनी में है, वहां पहुंचने के लिए भास्कर टीम रामगढ़ ताल के किनारे स्थित नौकायन से बुद्ध म्यूजियम होते हुए देवरिया बाईपास की ओर जाने वाली सड़क पर पहुंची। नौकायन से लगभग 200 मीटर दूर दाहिनी ओर आरसीसी सड़क सांसद के घर तक जाती है। पॉश कालोनी में एंट्री करते ही चौड़ी सड़क दिखी। कॉलोनी साफ-सुथरी नजर आ रही थी। हमें सांसद रविकिशन के आवास का बोर्ड नजर आया। जहां बोर्ड लगा है, उसी के पास नाला है। यहां से करीब 30 मीटर जाने पर बाई ओर रविकिशन का आवास है। लगभग 1600 वर्ग फीट में बना यह आवास चार मंजिला है। हर मंजिल के टेरिस पर भरपूर हरियाली दिख रही थी। घर के दोनों कोने पर दो डस्टबिन भी रखे हैं। इस कालोनी का लेआउट GDA से अप्रूव है। सांसद के घर से 30 मीटर दूर है नाला
ग्राउंड जीरो पर आने के बाद एक बात साफ हो गई कि ये घर नाले पर नहीं बना है। इस घर से 30 मीटर की दूरी पर एक नाला जरूर जाता है, मगर वह रोड के नीचे अंडरग्राउंड है। इस कॉलोनी में रहने वाले दूसरे लोगों से हमने बात करनी चाही। लेकिन कोई भी कैमरे पर बात करने को तैयार नहीं हुआ। पता करने पर सामने आया कि 2019 में पहली बार सांसद बनने के बाद रविकिशन ने तारामंडल इलाके में अमित सिंह का यह मकान खरीदा था। इसमें मॉडिफिकेशन किया। भव्य तरीके से गृह प्रवेश भी किया गया। आसपास के लोगों से बातचीत में पता चला कि रविकिशन इस कालोनी में 3 साल से ज्यादा समय से रह रहे हैं। वह जब भी गोरखपुर में होते हैं, सुबह जनता दर्शन लगाते हैं। इस कालोनी में साफ-सफाई का काफी ध्यान रखा जाता है। पड़ोसी बोले- कभी कोई दिक्कत नहीं होती
कॉलोनी में रहने वाले आशुतोष त्रिपाठी बताते हैं कि इस कालोनी के हर मकान का नक्शा पास है। जीडीए से इसका लेआउट भी अप्रूव है। यहां बिना मानक के मकान नहीं बने हो सकते। सांसद का आवास होने से आसपास के लोगों को कोई दिक्कत नहीं होती। सब कुछ बहुत व्यवस्थित है। यहां जलजमाव जैसी कोई दिक्कत भी नहीं है। प्राधिकरण के अधिकारी बोले- कंस्ट्रक्शन ठीक है
इस मामले में प्राधिकरण का कोई अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ कहने को तैयार नहीं हुआ। नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सांसद रविकिशन ने यह मकान रीसेल में मकान खरीदा था, जिसका नक्शा पहले से पास था। इस मकान में जो भी काम कराए गए हैं, वे मानक के अनुरूप है। मकान ग्राउंड फ्लोर के बाद 3 मंजिल और बना हुआ है। अब रविकिशन के फिल्मी और पॉलिटिकल करियर को भी जानिए गरीब घर के सांसद को भोजपुरी फिल्मों से मिली पहचान
सांसद रवि किशन की गिनती आज पूरे देश के बड़े नेताओं में होती है। मगर उनका करियर एक्टर की तरह शुरू हुआ था। रवि किशन का असली नाम रविन्द्र किशन शुक्ला है। उनका जन्म 17 जुलाई, 1969 को मुंबई (तब बॉम्बे) में हुआ। उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला है। रवि ने अपने बचपन के कुछ दिन मुंबई में गुजारे और फिर स्थिति खराब हुई तो परिवार वापस गांव चला गया। उनके घर की आर्थिक हालत कमजोर थी। वे पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। बड़े होने के बाद रविकिशन मुंबई लौटे। यहीं से उनकी असली परीक्षा शुरू हुई। फिल्मों में रोल पाने के लिए वो कई स्टूडियो के चक्कर काटते रहे। फिर उन्हें करीब 17 साल की उम्र में पहली फिल्म ‘पीतांबर’ मिली, जो फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने ‘आग का तूफान’, ‘रानी और महारानी’, ‘जख्मी दिल’, ‘उधार की जिंदगी,’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए। फिल्म ‘तेरे नाम’ से रवि किशन को मिली पहचान हिंदी फिल्मों में रवि किशन ने दर्शकों का ध्यान तब खींचा जब वो फिल्म ‘तेरे नाम’ में पंडित रमेश्वर के रोल में नजर आए थे। ‘तेरे नाम’ के लिए रवि किशन को नेशनल अवॉर्ड का नॉमिनेशन मिला था। भोजपुरी इंडस्ट्री में आते ही रवि किशन की किस्मत बदल गई। ‘सैयां हमार’, ‘बांके बिहारी एमएलए’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बड़ा स्टार बना दिया। 2008 में भोजपुरी सिनेमा सम्मान में उन्हें ‘मोस्ट पॉपुलर एक्टर’ का अवॉर्ड मिला। रवि किशन की फिल्म ‘जला देब दुनिया तोहरा प्यार में’ को 2010 में कांस फिल्म फेस्टिवल के इंडिया पवेलियन में दिखाया गया। उस समय अमिताभ बच्चन ने रविकिशन को ‘भोजपुरी का महानायक’ कहा था। ​​​​​​रवि किशन और उनकी पत्नी की लव स्टोरी
रवि किशन की प्रेम कहानी कॉलेज के दिनों से शुरू हुई थी। उनकी पत्नी से मुलाकात बांद्रा के बस स्टॉप पर हुई, जब दोनों कॉलेज जा रहे थे। पहली बार उनकी पत्नी ने ही बात की थी और उन्हें बेहद सीधा-साधा लड़का समझ लिया था। हालांकि, रवि किशन ने माना कि वे असल में काफी शरारती और रोमांटिक थे। फिर परिवार की सहमति से दोनों की शादी हुई। रवि किशन ने 10 दिसंबर, 1993 को प्रीति शुक्ला से शादी की थी। उनके चार बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और तीन बेटियां शामिल हैं। रवि किशन की बड़ी बेटी तनिष्का बिजनेस मैनेजर, दूसरी बेटी रीवा एक्ट्रेस और तीसरी इशिता शुक्ला NCC कैडेट रहीं, जो जून 2023 में सेना में शामिल हुईं। 43 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं रवि किशन 2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, रवि किशन की कुल संपत्ति लगभग 43 करोड़ रुपए है। रवि किशन की अचल संपत्तियां करीब 27 करोड़ रुपए की हैं, जिनमें मुंबई और पुणे के फ्लैट, गोरखपुर का बंगला और गांव का पुश्तैनी घर शामिल है। रवि किशन की चल संपत्तियों की कीमत 15 करोड़ रुपए से अधिक है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिसमें टोयोटा इनोवा, फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज, BMW और जगुआर शामिल हैं। ……………….. ये खबर भी पढ़ें : योगी बोले- रवि किशन और महंत गंदगी न फैलाएं, गोरखपुर सांसद का घर नाले पर बना है, इन पर एक्शन होना तय, VIDEO देखिए CM योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिए गोरखपुर दौरे पर हैं। बुधवार को एक बार फिर सांसद और एक्टर रवि किशन की चुटकी ली। नगर निगम कैंपस में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा, रवि किशन और महंत रवींद्र नाथ गंदगी न फैलाएं। हमें स्वच्छता का ये प्रदर्शन टॉप थ्री तक लेकर जाना है। शहर में गंदगी न फैले, इसकी रोकथाम के लिए उपाय करना होगा। यह भी देखना होगा कि सांसद रवि किशन और कालीबाड़ी के महंत सड़कों पर गंदगी न फैलाएं। इनकी पुरानी आदत होती है, वह कहीं भी गंदगी कर सकते हैं। केला खाकर छिलका सड़क पर फेंक सकते हैं। ऐसे में सांसद और कालीबाड़ी के बाबा भी सफाई पर ध्यान दें। पढ़िए पूरी खबर…