यूपी में अजूबा- बादलों ने डैम का खींचा पानी, VIDEO:बवंडर की तरह आसमान में गया पानी; एक्सपर्ट ने बताया क्यों-कब होता है ऐसा?

ललितपुर में एक अजूबा देखने को मिला। यहां जिला मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर सजनाम नदी में एक बवंडर उठा। पानी एक मोटी धार आसमान में बादलों के बीच जाकर गुम हो जा रही थी। जैसे किसी ने नदी से कोई पाइप आसमान तक जोड़ दी है। 21 अगस्त, 2022 को भी सजनाम डैम में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था। वैज्ञानिक इस घटना को जल स्तंभ (Water Spout) कहते हैं। VIDEO में देखिए क्या होता है वाटर स्पाउट और क्यों ऐसा होता है….