मिमिक्री आर्टिस्ट अभय ने गाया-यूपी में बंद भइल स्कूल…:यूपी सरकार के फैसले पर व्यंग्य गीत का VIDEO देखें

अभय कुमार शर्मा उत्तरप्रदेश के रॉबर्ट्सगंज का रहने वाला हूं। पिछले कुछ दिनों से वाराणसी बीएचयू में शोध की पढ़ाई कर रहा हूं। पेशे से स्टैंडअप कॉमेडियन हूं। यानी सबको हंसाने का प्रोफेशन मैंने चुना है। अक्षय कुमार और शेखर सुमन के सामने रियलिटी शो में परफॉर्म कर चुका हूं। पीएम मोदी के बगल में खड़े होकर उनकी ही आवाज में उनसे बात कर चुका हूं। यह अभय का कहना है… लेकिन इन दिनों अभय सपा प्रमुख और सपा पार्टी के पदाधिकारी के साथ ज्यादा देखे जा रहे हैं। उन्होंने सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव के सामने भी मिमिक्री की थी। लेकिन अब अभय ने एक नया गीत तैयार किया है जिसमें उन्होंने यूपी सरकार में बंद हो रहे सरकारी स्कूल पर व्यंग गीत गया है। भोजपुरी अंदाज में अभय ने “बंद काइला तू स्कूल हो,ऐसन भूल कहे काइला बाबा जी” अभय ने कहा – मैं देख नहीं सकता। पढ़ाई में हमेशा से मेहनत की। इसके बावजूद गांव के लोग खासकर मेरी उम्र के बच्चे मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। मेरे असली नाम से नहीं बुलाते थे। सूरदास, अन्हरा (अंधे) वगैरह बोलते थे। कोई अगर ज्यादा खुश हो गया तो प्रज्ञाचक्षु कहता। आपको इस शब्द का मतलब पता है न ! दरअसल जिन लोगों की बुद्धि उनकी आंखों की जगह काम करती है, उन्हें लोग प्रज्ञाचक्षु कहते हैं। ये कठिन हिंदी वाले शब्द तो और भी प्रॉब्लमेटिक हैं। ऊपर वीडियो पर क्लिक कर देखें वीडियो….