सहारनपुर में घूस लेते स्टेनो अरेस्ट:माथा पकड़कर खूब रोया, पोर्टल पर एडमिशन इम्पोर्ट करने के लिए 5 हजार लिए

सहारनपुर में शिक्षा विभाग का स्टेनो अजय कुमार घूस लेते शुक्रवार को पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग ऑफिस से रंगेहाथों पकड़ा तो वह माथा पकड़ कर, फूट-फूटकर रोने लगा। आरोप है कि अजय कुमार ने यू-डायस पोर्टल पर स्कूल के छात्रों का एडमिशन अपडेट करने के नाम पर 5 हजार रुपए की मांग की थी। पोर्टल पर अपडेट कराने वाले ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को दी। इसके बाद टीम ने प्लानिंग के तहत आरोपी अजय कुमार को 5 हजार रुपए घूस लेते पकड़ लिया। उसके पास से घूस की पूरी रकम बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बाजार में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव तिरपड़ा निवासी ईश्वर चंद एक निजी स्कूल के प्रबंधक हैं। उन्होंने एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके स्कूल के 1200 बच्चों का जबरन अन्य स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया गया है। आरोप लगाया गया कि विश्वास कुमार नाम के एक युवक, जो पहले उनके स्कूल में कार्यरत था, उसने विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर यू-डायस पोर्टल पर बच्चों को दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया। फर्जी स्कूल में कराया बच्चों का नामांकन
प्रबंधक ईश्वर चंद ने आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में उनके स्कूल के 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को एक फर्जी स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया है। उस स्कूल का नाम वेदांता बताया गया है, जिसकी मान्यता भी नहीं है। बच्चों को उस स्कूल में बैठाकर पढ़ाया भी जाने लगा था। जब उन्होंने शिक्षा विभाग से संपर्क किया तो स्टेनो अजय कुमार ने बच्चों को वापस लाने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की। बाद में 5 हजार रुपए पर बात तय हुई और शेष रकम बाद में देने को कहा गया। केमिकल लगे नोटों से पकड़ा गया अजय
एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की रणनीति बनाई और ईश्वर चंद को केमिकल लगे 5 हजार रुपए देकर शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग ऑफिस भेजा। जैसे ही ईश्वर चंद ने अजय कुमार को रुपए थमाए, टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके पर ही अजय के हाथ पानी में डुबोए, जिससे उसका रंग बदल गया और यह पुष्टि हुई कि उसने ही रुपए लिए हैं। एंटी करप्शन ने कराई FIR
एंटी करप्शन टीम आरोपी स्टेनो अजय कुमार को थाना सदर बाजार ले गई, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, जिसमें विभाग के अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी सामने आ सकती है। ———————- ये खबर भी पढ़िए अयोध्या में बुजुर्ग महिला को घरवालों ने सड़क पर फेंका, सड़क पर लिटाया, चादर ओढ़ाई…मौत अयोध्या से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला को घरवाले सड़क किनारे छोड़कर चले गए। बुधवार रात करीब 2 बजे एक युवक और दो महिलाएं ई-रिक्शा से बुजुर्ग महिला को लेकर पहुंचीं। बुजुर्ग को उठाकर सड़क किनारे लिटा दिया। ऊपर से चादर ओढ़ा दी। पुलिस ने महिला को अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें