वाराणसी में तेज बारिश, लखनऊ में बादल छाए:झांसी में पिकनिक मनाते वक्त नदी में बहा युवक, ललितपुर में 5 डैम ओवरफ्लो

यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। ललितपुर में तेज बारिश से सड़क बह गई। 110 साल पुराने सरकारी स्कूल की छत ढह गई। पांच बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं। सबसे ज्यादा माताटीला बांध के 20 गेट खोले गए हैं। झांसी में पिकनिक मनाने आया युवक बेतवा नदी में बह गया। सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से गहराई में चला गया। और तेज बहाव में बह गया। 14 घंटे बाद युवक के शव को गोताखोरों ने बरामद किया। शव जामुन के पेड़ में फंसा था। जालौन में पूरी रात बारिश हुई है। कई इलाकों में 2 फीट तक पानी भर गया है। नून नदी पर बना अस्थाई पुल तेज बहाव में बह गया। इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग ने आज 59 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। वहीं, सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में भारी बारिश का अनुमान है। आसपास के 25 जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तस्वीरें देखिए- 5 प्रतिशत कम हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में 69 जिलों में सिर्फ 13.3 मिमी बारिश हुई। 1 जून से अब तक प्रदेश में 298.9 मिमी बारिश हुई। जो सामान्य 313.2 मिमी से 5 प्रतिशत कम है। प्रदेश में 26 जुलाई तक बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों में कोटे से अधिक बारिश हुई है। 45 जिले ऐसे हैं, जहां कोटे से कम बारिश हुई है।