सावन का तीसरा सोमवार…काशी में रात से 3km लंबी लाइन:बाबा विश्वनाथ अर्धनारीश्वर स्वरूप में दर्शन देंगे, कांवड़ियों पर अफसरों ने फूल बरसाए

सावन के तीसरे सोमवार पर आज काशी विश्वनाथ में भक्तों का हुजूम उमड़ा है। कांवड़ियों की 3 किमी लंबी लाइन लगी है। जिलाधिकारी, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित अन्य अफसरों ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए। बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सुबह 4 बजे बाबा की मंगला आरती हुई। इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। काशी विश्वनाथ धाम डमरू और शंख की ध्वनि से गूंजता रहा। भक्त “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारे लगाते रहे। कांवड़ियों पर मंदिर प्रशासन ने पुष्प वर्षा की। वहीं शिवभक्तों और कांवड़ियों के लिए जिला प्रशासन ने रेड कारपेट बिछाई है। 2 तस्वीरें देखिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंड टू एंड बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है। इससे वे सीधे घाट से धाम तक बिना किसी रुकावट के पहुंच सकें। आज शाम काशी विश्वनाथ अर्धनारीश्वर स्वरूप में दर्शन देंगे। सावन से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…