मुरादाबाद में BJP विधायक ने CCTV ढकवाकर अधिकारी को पीटा:पहले फोन पर धमकाया, फिर दफ्तर में घुसे; कुर्सियां फेंकीं, कांच तोड़े

मुरादाबाद में भाजपा के शहर विधायक रितेश गुप्ता और उनके समर्थकों पर मंडी सचिव संजीव कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। मंडी सचिव ने बताया- शहर विधायक ने सोमवार को फोन करके मुझे गालियां दीं। फिर अपने समर्थकों के साथ कार्यालय में आ धमके और CCTV कपड़े से ढकवाकर मुझसे हाथापाई शुरू कर दी। कुछ CCTV तोड़ भी दिए। कुर्सियां फेंक दी और कांच तोड़ दिया। मामला DM अनुज सिंह तक भी पहुंचा। DM ने इस मामले में कहा- मंडी समिति के सचिव और कर्मचारी मेरे सामने पेश हुए थे। उन्होंने कुछ लोगों द्वारा हाथापाई करने की शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें… खबर से जुड़ा पोल है, आप अपनी राय दे सकते हैं… सचिव बोले- विधायक ने पहले फोन पर गालियां दीं, फिर ऑफिस में पीटा
मंडी सचिव संजीव कुमार ने बताया- सोमवार सुबह कुछ लोग मंडी समिति में अवैध कब्जा करके फड़ बना रहे थे। मैंने इस बात का विरोध किया। इस पर वो भड़क गए और फोन मिलाकर शहर विधायक रितेश गुप्ता से बात कराई। मैंने विधायक से कहा, यदि सत्ताधारी दल के लोग ही इस प्रकार अवैध कब्जा करेंगे, तो बाकी लोग तो और भी कब्जे करेंगे। शासन से जल्द पक्की दुकानों का निर्माण मंडी समिति में कराया जा रहा है। दुकान बनते ही सभी को आवंटित कर दी जाएंगी। इस पर विधायक भड़क गए और फोन पर ही गालियां देने लगे। उन्होंने मुझसे कहा- अभी आधे घंटे में आकर तुझे सबक सिखाता हूं। इसके बाद विधायक मेरे कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ आए और आते ही हाथापाई शुरू कर दी। मेरे कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। कुर्सियां फेंक दी और कांच तोड़ दिया। घटना के बाद मंडी समिति का पूरा स्टाफ विधायक के खिलाफ शिकायत लेकर मझोला थाने पहुंचा। पहले भी मंडी में धरना देकर बैठ चुके हैं विधायक
मुरादाबाद मंडी समिति में बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे हैं। लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे करके वहां आढ़तें बना ली हैं। कुछ ने तो पक्के निर्माण भी कर लिए हैं। जबकि कुछ टीनशेड से अस्थाई निर्माण करके यहां अपनी आढ़त चला रहे हैं। करीब तीन महीने पहले डीएम के आदेश पर मंडी समिति से अतिक्रमण और अवैध कब्जे तोड़ने का अभियान चला था। तब पता चला कि बड़े पैमाने पर भाजपा से जुड़े लोगों ने भी यहां अवैध कब्जे कर रखे थे। यहां जब बुलडोजर चला तो नगर विधायक रितेश गुप्ता उसे रुकवाने पहुंचे। प्रशासन के नहीं मानने पर वह मंडी परिसर में ही धरना देकर बैठ गए थे। मुरादाबाद मंडी समिति में 250 से ज्यादा अवैध कब्जे
मुरादाबाद में करीब 44 एकड़ जमीन में मंडी समिति बनी हुई है। परिसर में 258 दुकानें बनी हैं। जबकि मौके पर करीब 550 से भी अधिक स्थायी और अस्थाई दुकानें और निर्माण हैं। इनमें से ढाई सौ से अधिक निर्माण अवैध रूप से मंडी समिति की जमीन पर कब्जा करके किए गए हैं। कुछ लोगों ने टीन शेड डालकर अवैध कब्जे किए हैं तो कुछ लोगों ने पक्के दो मंजिला निर्माण करा लिए हैं। जिला प्रशासन की टीम इन्हीं अवैध कब्जों को ध्वस्त करने की मुहिम चला रही है। प्रशासन ने कुछ अस्थाई निर्माणों को बुलडोजर से इसी महीने की शुरुआत में गिरा दिया था। जबकि बाकी को गिराने के लिए बुधवार को टीम बुलडोजर लेकर पहुंची थी। आधे से ज्यादा अवैध कब्जे भाजपाइयों के
मंडी समिति में हुए अवैध कब्जों में बड़ी तादाद में नेता शामिल हैं। जिसकी सरकार रहती है, उसी दल से जुड़े लोग यहां अवैध कब्जे करते रहे हैं। मौजूदा वक्त में अवैध कब्जों में आधे से अधिक कब्जे भाजपा से जुड़े लोगों के हैं। बुधवार को भी टीम ने भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष डालचंद सैनी के अवैध निर्माण को गिराने की कोशिश की थी। जिसके विरोध में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता धरने पर बैठ गए। भाजपा संगठन से जुड़े कुछ अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी मंडी समिति परिसर में जमीन पर कब्जे करके अवैध निर्माण कर रखे हैं। SHO मझोला रविंद्र कुमार ने बताया- मंडी सचिव और कर्मचारियों की ओर से एक तहरीर दी गई है। अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। …………….. पढ़ें ये भी जरूरी खबर… 5 मिनट में मौत, 50 मिनट बॉडी लिफ्ट में फंसी:CCTV देख बेटे चीख पड़े; मेरठ के स्पोर्ट्स कारोबारी की मौत के आखिरी 25 मिनट मेरठ में 26 जुलाई की शाम स्पोर्ट्स कारोबारी हरविंदर सिंह उर्फ पिंटू की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई थी। पिता की बॉडी को लिफ्ट में लटका देखकर उनके दोनों बेटे चीख पड़े थे। पुलिस ने रविवार को फैक्ट्री में लगे CCTV की फुटेज दोनों बेटों के सामने देखी। बेटे सिर्फ इतना कह सके कि कोई तो पापा को बचा लेता? सामने आया कि हरविंदर सिंह फैक्ट्री के अंदर माल ढुलाई के लिए लगी लिफ्ट में झांक रहे थे। उस वक्त बिजली नहीं आ रही थी, अचानक लाइट आने से हादसा हो गया। फिर CCTV में जो कुछ दिखा, वो बेहद दर्दनाक था। पढ़िए स्पोर्ट्स कारोबारी की मौत के आखिरी 25 मिनट की कहानी… पढ़ें पूरी खबर…