मथुरा में 77 किलो चांदी की राखी लूटी:आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर वारदात, तमंचा लगाकर लूटा; पीटकर भागे

मथुरा में मंगलवार देर रात बदमाशों ने 77 किलो चांदी लूटकर भाग गए। वारदात को आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर अंजाम दिया गया। चेहरे पर नकाब लगाकर लुटेरे आए थे। दोनों कारोबारी बेटों को गाड़ी में बैठाया। पिता को रोड पर छोड़ दिया। इसके बाद 10KM चलकर कारोबारी बेटों को भी फेंक कर भाग निकले। सूचना पर SSP दो थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित से पूछताछ की जा रही है। ये मामला थाना फरह क्षेत्र के भीमनगर पुलिया के पास का है। पेंच निवासी कारोबारी हरिओम सोनी कारोबारी है। उनके यहां शब्बीर है। हरिओम के बेटे गौरव और कन्हैया आगरा गए थे। वहां से देर रात मंगलवार को 77 किलो चांदी राखी लेकर मथुरा के आ रहे थे। जैसे ही भीम नगर पुलिया के पास पहुंचे। तभी बदमाशों ने कार को रोक लिया। शब्बीर को को जमकर पीटा। फिर तमंचे दिखाकर गौरव और कन्हैया कार में बैठाकर 10KM दूर ले गए। चांदी की कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है। SSP श्लोक कुमार, SP सिटी राजीव कुमार सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस के अधिकारी बदमाशों की शिनाख्त में जुट हुए है।