लखनऊ में ASP की पत्नी फंदे से लटकी, मौत:7 दिन से अकेले रह रही थीं; CBCID में तैनात हैं अफसर पति

लखनऊ में बुधवार को ASP मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (28) ने सुसाइड कर लिया। पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में उनका शव पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ASP मुकेश प्रताप सिंह इस समय CB-CID में तैनात हैं। वहीं, सूचना मिलते ही महानगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी? शुरुआती जांच में पारिवारिक तनाव या डिप्रेशन की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस ने मोबाइल फोन, डायरी को कब्जे में लिया
पुलिस सुसाइड के पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुटी है। पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन, डायरी और अन्य निजी वस्तुओं को जांच के लिए कब्जे में लिया है। हालांकि कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। ASP मुकेश प्रताप सिंह इस समय छुट्टी पर थे या ड्यूटी पर, यह भी पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी उनके विभागीय अधिकारियों को भी दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। ADCP ममता रानी ने बताया- शाम 4 बजे सूचना मिली कि महानगर पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल में एक अफसर की पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। इस सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ASP इटावा के रहने वाले हैं
पीपीएस अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह मूलरूप से इटावा की भरथना तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल उनका परिवार इटावा की शांति कॉलोनी में रहता है। उनके छोटे भाई तहसीलदार हैं। मुकेश प्रताप कोरोना काल में औरैया के बिधूना सर्किट में क्षेत्राधिकारी (CO) के पद पर तैनात थे। वहां उनकी तैनाती 2019 से अक्टूबर, 2021 तक रही। वहां से प्रमोशन पाकर अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम के पद पर बरेली में तैनात हुए थे। वहां से करीब 4 महीने पहले ही उनका ट्रांसफर सीबी-सीआईडी लखनऊ में एएसपी के पद पर हुआ था। ————————— यह खबर भी पढ़ें छांगुर बाबा ED की 5 दिन की रिमांड पर, NIA कोर्ट में हुई पेशी; हवाला और विदेशी फंडिंग पर होगी पूछताछ यूपी में धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 5 दिन की रिमांड पर लिया है। सोमवार को उसे कड़ी सुरक्षा में लखनऊ स्थित NIA स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। पूरी खबर पढ़ें