डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के संबद्ध संस्थानों के बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत JEE की रैंकिंग के आधार पर बुधवार को 33 हजार 333 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई। 41951 ने च्वॉइस फिलिंग भरी थी। सीट कंफर्मेशन और ऑनलाइन विलिंगनेस फ्रीज या फ्लोट 30 जुलाई से एक अगस्त तक होगा। विश्वविद्यालय परिसर में सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में इस सत्र से बीटेक शुरू किया जा रहा है। इसमें कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इन एआई एंड एमएल, वीएलएसआई डिजाइन और मैकेनिकल एंड मेकाटॉनिक्स ब्रांच में 180 सीट है। जिसमें से पहले राउंड की काउंसलिंग में 171 सीटें आवंटित हो गयी है। गवर्नमेंट कॉलेजों की सीट फुल इसी तरह सरकारी कॉलेजों में बीआइटी झांसी में 557, उत्तर प्रदेश टेक्ससाइल्स टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर में 244, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनउ में 606, केएनआईटी सुल्तानपुर में 487, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पेट टेक्नोलॉजी भदोही में 35, आरईसी बांदा में 187, आरईसी बिजनौर में 168, आरईसी आजमगढ़ में 119, आरईसी अम्बेडकरनगर में 166, आरईसी कन्नौज में 265, आरईसी मैनपुरी में 315, आरईसी सोनभद्र में 236, आरईसी बस्ती में 231, आरईसी गोण्डा में 180, आरईसी मिर्जापुर में 247 और आरईसी प्रतापगढ़ में 195 सीटें आवंटित की गयी है।