गाजियाबाद में भाई-बहन ने किया सुसाइड:मां ने आवाज नहीं जवाब नहीं आया, खिड़की से देखा तो मृत पड़े थे

गाजियाबाद में बड़ा मामला सामने आया है। यहां कमरे के अंदर भाई-बहन मरे हुए मिले। आशंका है कि दोनों सल्फास खाकर सुसाइड कर लिया है। शाम को मां बाहर गई थी, वापस आने पर जब दरवाजा खटखटाया तो कोई रिस्पॉस नहीं आया। कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। खिड़की से देखा, तो दोनों जमीन में पड़े थे। पड़ोसी की मदद से दरवाजा काटकर कमरे के अंदर गई। दोनों लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस ने अस्पताल के मीमो के आधार पर दोनों के शवों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार किया है। ये मामला कविनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरम का है। दिल्ली में भाई, बहन पढ़ाई करती थी
कॉलोनी के मकान संख्या एच-352 निवासी अविनाश कुमार सिंह सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (CIB) दिल्ली में कार्यरत थे। (23) बहन अंजली पढ़ाई करती थी। गुरुवार देर शाम घर के एक कमरे में दोनों मृत पाए गए। शाम करीब पांच बजे उनकी मां घर पहुंची। कमरा अंदर से बंद था। पहले मां ने दोनों के फोन पर कॉल की। लेकिन, फोन की रिंग आ रही थी, लेकिन उठा नहीं। उनको लगा दोनों सो रहे होंगे। इसके बाद खिड़की से झांका,तो दोनों जमीन में पड़े थे। इसके बाद पड़ोसी को बुलाया। एक वेल्डिंग वाले को बुलाया गया। जिसने दरवाजा काटकर दोनों को बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। बेटी और बेटे की मौत के बाद मां कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। DCP धवल जायसवाल ने बताया- पुलिस अब मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। ताकि, घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके। इन दोनों भाई-बहन के पिता सरकारी नौकरी में हैं। 20 साल से गाजियाबाद में रह रहे थे। घर में मां, बहन और वही भाई रहते थे। पिता गोवा में पोस्टेड हैं।