किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में डाक्टरों के जाने का सिलसिला जारी है। अब रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के डॉ.अजय वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। अब वह डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अपनी सेवाएं देंगे। डॉ.अजय की OPD में मरीजों की काफी भीड़ होती थी। उनके जाने के बाद पुराने मरीजों को इलाज के लिए लोहिया संस्थान जाना होगा। कुछ समय पूर्व मानसिक रोग विभाग के डॉ.आदर्श त्रिपाठी ने रिजाइन कर दिया था। इससे पहले चीफ प्रॉक्टर और न्यूरो सर्जरी विभाग के क्षितिज श्रीवास्तव ने KGMU को अलविदा कह दिया था। अब वह अपने सेवाएं कॉर्पोरेट हॉस्पिटल में दे रहे हैं। एक महीने के भीतर 3 डाक्टरों ने विदाई ले ली है। इससे पूर्व आर्गन ट्रांसप्लांट के डॉ. विवेक गुप्ता ने KGMU को छोड़ दिया था। लोहिया संस्थान में HOD बने इस बार रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के डॉ.अजय वर्मा ने यूनिवर्सिटी को छोड़ा है। बताया जा रहा है कि उनका इस्तीफा KGMU प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। शुक्रवार को डॉ.अजय ने लोहिया संस्थान में रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष का पद संभाला है। केवल KGMU में नहीं SGPGI और राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से भी कई डॉक्टर नौकरी छोड़कर अलग-अलग संस्थानों में जा चुके हैं। रिसर्च पर रहेगा फोकस डॉ.अजय का कहना है कि KGMU को छोडऩे का कोई विशेष कारण है। वह लोहिया संस्थान में चयन प्रक्रिया के तहत आए हैं। उनका कहना है कि उन्हें विभागाध्यक्ष बनने का अवसर मिला है। इस मौके को देखते हुए उन्होंने लोहिया संस्थान आने का फैसला ले लिया। लोहिया संस्थान में रिसर्च जैसे कार्यों को करने की अधिक संभावना है। डॉ. अजय ने बताया कि वह मरीजों के हितों में काम करना चाहते हैं। सांस संबंधी बीमारियों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस क्षेत्र में अधिक रिसर्च की जरूरत है। वह कोशिश करेंगे कि लोहिया संस्थान में अपने कार्यकाल के दौरान अधिक से अधिक रिसर्च करें ताकि बीमारियों का सस्ता और सटीक इलाज खोजा का सके।