आगरा में पिछले 24 घंटे में 46 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर में जगह-जगह 3 फीट तक पानी भर गया है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर भरे पानी में बच्चे स्विमिंग करते नजर आए। वीआईपी रोड पर एक व्यक्ति खेरिया रोड पर नाव लेकर निकल पड़ा। वहीं घर में पानी भरने से एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई। ऐसे में अगर शहर के जिम्मेदारों यानी मेयर और नगर आयुक्त की बात करें, तो उनके घर के सामने व्यवस्थाएं एकदम दुरुस्त हैं। इनके घर के आगे अगर पानी भरता भी है, तो नगर निगम ने यहां पानी का पंप लगा रखा है, जिससे जल निकासी कर दी जाती है। फिलहाल मौसम विभाग ने 4 अगस्त को भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है। देखें बारिश में डूबे आगरा शहर की तस्वीरें… 4 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट पिछले 24 घंटे में आगरा में 46 मिलीमीटर बारिश हुई। चार अगस्त तक तेज बरसात का अलर्ट जारी है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई। फिर दोपहर दो बजे से शाम 5:30 बजे तक तेज बारिश होती रही। इसके बाद रात में फिर करीब एक बजे एक-डेढ़ घंटे तेज बरसात हुई। बादल भी तेज आवाज के साथ गरजे। वहीं बुधवार को भी शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक झमाझम बारिश हुई थी। बारिश से सड़कों पर भरे पानी में कहीं बच्चे स्विमिंग करते दिखाई दिए, तो कहीं एक व्यक्ति वीआईपी रोड कही जाने वाली खेरिया रोड पर नाव लेकर निकल पड़ा। लोगों का कहना है कि सिर्फ तीन घंटे की बरसात में यह स्थिति है। अगर कहीं 4-5 घंटे बरसात हो गई तो पूरा शहर डूब जाएगा। गुरुवार को हुई बरसात के बाद आगरा की सड़कें तालाब बन गई हैं। मेयर और नगर आयुक्त के घर के पास चाक-चौबंद आवास विकास में मेयर के निवास पर भले ही व्यवस्था बढ़िया हो। लेकिन आस-पास के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। इसके बाद अगले दिन दैनिक भास्कर की टीम शहर की जल भराव की समस्या को परखने के लिए एक पॉश इलाके सेक्टर-16 पहुंची। जहां पर पिछले 48 घंटे से सड़क और गलियों में बारिश का पानी भरा हुआ है। जल निकासी के लिए यहां के लोग नगर निगम के अधिकारियों के राह ताक रहे है। ये हालात तब है, जब यहां आगरा की मेयर रहती है। वहीं सिकंदरा-मथुरा हाईवे पर नगर आयुक्त के घर के सामने बारिश का पानी भर जाता है। लेकिन साहब तो साहब है। अगर इनके घर के आगे पानी भरता है तो इसके लिए नगर निगम ने पहले से ही इंतजाम कर रखे है। निगम ने इस हाईवे पर पानी की पंप लगा रखी है। जिससे नगरायुक्त के घर के सामने जल निकासी की जाती है। घर में नाली का पानी भरने से बुजुर्ग की मौत तेज बरसात से शहर से धनौली के नगला कारे में नाले का पानी इलाके के कई घरों में घुस गया। इस दौरान एक घर में पानी भरने से घर में सो रहे बुजुर्ग ज्ञानी राम की चारपाई तक डूबने लगी। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग बीमार थे। वो बचने के लिए चारपाई से उतरे, तो कमरे में भरे पानी में संभल नहीं पाएं और गिर गए। पानी में गिरने से वो डूब गए। आवाज सुनते ही हम लोग पहुंचे। फिर उन्हें उठाया। उनको होश न आने पर एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित के पड़ोसियों का कहना है कि नालों की सफाई न होने के चलते घरों में पानी भरने से हादसा हुआ। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। आगरा-राजस्थान बॉर्डर पर नदी में बही कैंटर शहर के लादूखेड़ा से एक कैंटर से राजस्थान सीमा से सटे मनिया जा रही थी। लादूखेड़ा से रनौली रपट गांव लिंक रोड के बीच में पार्वती नदी का पुल पड़ता है। इस समय नदी उफान पर है। हालात ये हैं कि नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। सुबह करीब 9 बजे कैंटर पुल को पार कर रही थी। उसमें आगे चालक और एक व्यक्ति बैठा था। पीछे दो लोग सवार थे। पुल पार करने से पहले लोगों ने उसे रोका। कहा कि बहाव बहुत तेज है। मगर, चालक नहीं माना। वो तेज बहाव में कैंटर लेकर चला गया। थोड़ा आगे निकलते ही कैंटर तेज बहाव में बह गई और नदी में जा गिरी। पानी में कैंटर बहती हुई चली गई। थोड़ी दूर जाकर कैंटर डूब गई। पीछे बैठा एक युवक किसी तरह ऊपर निकल आया। उसे रेस्क्यू करने का प्रयास चल रहा है। कैंटर में सवार लोग आगरा ताजगंज गोबर चौकी के रहने वाले बताए गए हैं। वो कबाड़ का काम करते हैं। मनिया से कबाड़ लेने जा रहे थे। कैंटर चालक बमरौली कटरा का रहने वाला है। एक युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है। आगरा में अभी तक कितनी बारिश हुई मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 27 जुलाई के बीच 389 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जबकि इस समयावधि का औसत 240.1 मिलीमीटर है। वहीं, जून में 177.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। जबकि जून का औसत 60.9 एमएम था। यानी इस साल अभी तक सामान्य से लगभग तीन गुना अधिक बारिश हुई है। जून में जहां सामान्य से तीन गुना अधिक बारिश हुई थी, वहीं जुलाई में दोगुनी बारिश के आंकड़े से 40% कम है। जुलाई में अब तक 56% बारिश हुई है। ………… पढ़ें ये भी जरूरी खबर… मंत्री के PS ने महिला कर्मी से अश्लील हरकत की:पीड़ित फूट-फूटकर रोई, असीम अरुण ने लखनऊ में पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवाया योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने गुरुवार को अपने ही पर्सनल सेक्रेटरी (PS) यानी निजी सचिव जय किशन सिंह को गिरफ्तार करवा दिया। निजी सचिव ने समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय में तैनात महिला कर्मी के साथ अश्लील…पूरी खबर पढ़ें